9 दिवसीय श्री सद्गुरू नारायण स्वामी एवं श्री दत्तगुरू बालयोगी छोटूबाबा पुण्यतिथी महोत्सव पर निशुल्क रोगदान शिविर

रामटेक :- रामटेक से 3 किलोमीटर दूरी पर अंबाला स्थित नारायण टेकडी पर श्री सद्गुरु नारायण स्वामी और श्री दत्तगुरु बालयोगी छोटूबाबा पुण्यतिथी महोत्सव का प्रारंभ 18 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगा । 26 दिसम्बर को समापन होगा । महोत्सव में हर दिन सुबह 8 से 9 बजे तक श्री सद्गुरू नारायण स्वामी संजीवन समाधिका अभिषेक, ओम नमो नारायण का संगीतमय अखंड नामजाप, भक्त एवं दर्शनार्थियोंके लिए सुबह 10 से सायं 4 बजे तक महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी । हर दिन सुबह 11 बजे से आनंद जीवन की गुरुकीली,कॉयरोथेरपी, एक्यूपंचर, फिजियोथेरेपी, महिला आरोग्य,रक्तदान व थायराइड चेक अप, आखों की जांच व चश्मे वितरण, डाइबिटीज व रक्तचाप मैनेजमेंट पर अलग अलग दिन डॉक्टर का मार्गदर्शन व उपचार होगा।

26 दिसम्बर को महोत्सव का समापन व महाप्रसाद होगा । विशेष बात यह है कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने यहां पर साधना की थी व सद्गुरु नारायण स्वामी महोत्सव की सुरुआत की थी। बालयोगी छोटू महाराज ने यहा पर साधना कर तुकडोजी महाराज की परंपरा चलाई । सध्विजी महाराज के मार्गदर्शन में सेवको ने यह कार्यक्रम सुचारू रुपसे संपन्न करणे के लिए प्रयास जारी रखे है। छोटू महाराज के संस्कार से हजारो साधक शिस्तबध्द व संयमित जीवन जी रहै है। श्री सद्गुरू नारायण स्वामी एवं श्री दत्तगुरू बालयोगी छोटुबाबा समाधि दर्शन के लिये नागपूर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपूर, गडचिरोली, यवतमाळ, बालाघाट, दुर्ग, आदी जगह से साधकों की उपस्थिती रहती है।

(फोटो-  नारायण स्वामी समाधी स्थल )

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुख्यमंत्र्यांच्या हस्ते ‘वनभवन’चे रविवारी उदघाटन

Sat Dec 17 , 2022
उत्कृष्ट कार्य करणाऱ्या वन अधिकारी व कर्मचाऱ्यांचा होणार सन्मान नागपूर :- नवीन प्रशासकीय इमारत ‘वनभवन’चा उदघाटन सोहळा आणि उत्कृष्ट कार्य करणाऱ्या वन अधिकारी व कर्मचाऱ्यांना पदक वितरण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या हस्ते रविवार, दि.18 डिसेंबर रोजी दुपारी 1.00 वाजता होणार आहे. केंद्रीय रस्ते वाहतूक व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार यांची प्रमुख उपस्थिती यावेळी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com