हिंगना तहसील में विविध स्थानों पर हुवा ध्वजारोहण..

 

संवाददाता हिंगना 

हिंगना – गणतंत्र दिवस पर हिंगना तहसील में विविधि स्थानों पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हिंगना के दिवानी और फौजदारी न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश अल अमुदी ए के ने ध्वाजारोहण किया। इस वक्त न्यायाधीश एस एस ओसवाल, एस बी शेख, एस व्ही डोंगरे, ए पी भागवत, पी ए सुरुषे, ऍड उमेश घाँगरेकर, ऍड गेठे, ऍड लामसोंगे आदि उपस्थित थे। वही तहसील कार्यालय में तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर ने तिरंगा लहराया। नायब तहसीलदार नितीन गोहणे,सुजाता गावंडे, मंडल अधिकारी राजेश चूटे, पुरवठा निरीक्षक मनोज लटारे, मंडल अधिकारी राकेश चूटे, अजय व्यास, पुलीस उपनिरीक्षक विजय नेमाडे आदि उपस्थित थे। नगर परिषद वानाडोगरी में प्रशासन भारत नंदनवार ने ध्वजारोहण किया। हिंगणा नगरपंचायत में नगराध्यक्ष लता गौतम ने ध्वजारोहण किया। उपाध्यक्ष अजय बुधे, मुख्याधिकारी धनंजय सरनाईक व नगरसेवक उपस्थित थे। डीगडोह नगर परिषद में प्रशासन विजय देशमुख ने और नगर पंचायत नीलडोह में प्रशासन धनंजय सरनाईक ने ध्वाजारोहण किया। एमआयडीसी पुलिस स्टेशन में ठाणेदार भीमा नरके और हिंगणा पुलिस स्टेशन में ठाणेदार विशाल काले ने ध्वजारोहण किया। पांडुरंग जाधव, गजानन तेलराध्ये, अनील झाड़े आदि उपस्थित थे। एमआयडीसी पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भीमा नरके ने तिरंगा लहराया। एमआयडीसी यातायात विभाग में पुलिस निरीक्षक नरेंद्र वानखेडे ने ध्वाजारोहण किया। हिंगना पंचायत समिती में सभापती सुषमा कावले ने ध्वाजारोहण किया। इस वक्त गट विकास अधिकारी संदीप गोलशेलवार उपस्थित थे। साथ ही हिंगना तहसील के सभी स्कूल, सरकारी, निम सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सेवानिवृत्त कर्मी के साथ धोखाधड़ी करने वाले डेवलपर्स पर मामला दर्ज..

Sat Jan 27 , 2024
आरोपी ने किया फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर कर खेती हड़पने का प्रयास. एमआईडीसी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज. संवाददाता हिंगना  हिंगना – आर्डीनेंस फैक्टरी के सेवानिवृत्त कर्मी विद्यानंद मसारकर की खेती हड़पने के इरादे से डेवलपर्स आरोपी राजेश मेश्राम ने उनकी खेती के सभी फर्जी दस्तावेज बनाया और खेत के असली मालिक विद्यानंद मसारकर की फर्जी हस्ताक्षर कर उनके […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com