फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में घोषित की संपत्ति, 13.27 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक 

नागपुर :- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने 13,27,47,728 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति घोषित की।

उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार 2023-24 में उनकी कुल आय 79,30,402 रुपये जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी।

फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपये की जबकि अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये की तथा अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।

करोड़ों के मालिक हैं फडणवीस

चुनावी हलफनामे के अनुसार, इस भाजपा नेता के पास 23,500 रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपये नकद हैं। बैंक खातों में उनकी जमा राशि 2,28,760 रुपये है। इसमें सावधि जमा और वित्तीय संस्थानों, एनबीएफसी और सहकारी समितियों में जमा राशि शामिल है। उनकी पत्नी के पास बैंक में 1,43,717 रुपये जमा हैं। फडणवीस ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन राष्ट्रीय बचत योजना (एनएसएस), डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपये का निवेश किया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचरशेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन राष्ट्रीय बचत योजना (एनएसएस), डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपये का निवेश किया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपये का निवेश किया है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक के पास 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 65,70,000 रुपये मूल्य के 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उपमुख्यमंत्री ने अपने नाम पर 4,68,96,000 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, जिसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर 95,29,000 रुपये की संपत्ति है। फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62,00,000 रुपये का लोन भी लिया है। हालांकि उनके ऊपर बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई अन्य लोन या बकाया नहीं है। इसके अलावा उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई वाहन भी नहीं है। भाजपा नेता ने बताया कि उनके खिलाफ चार प्राथमिकी और चार मामले भी पेंडिग हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जापानी शिष्टमंडल को धारावी से रु ब रु करवाया,सुखद अनुभव हुआ

Sat Oct 26 , 2024
– आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर रवि सिन्हा ने जिम्मेदारी दी थी। मुंबई :- 24 अक्टूबर 2024 को जापान से छह लोगों का एक समूह, जिसमें प्रोफेसर और इंजीनियर शामिल थे, मुंबई आए और धारावी के दिल को करीब से देखने के लिए उत्साहित थे। वे यहां के छोटे-छोटे लेदर के दुकानों, गारमेंट स्टॉल, और संकरे घरों को देखना चाहते थे—कैसे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!