नागपुर :- महाराष्ट्र यादव महासभा के प्रेरणा स्रोत अशोक यादव ने हाल ही में महाराष्ट्र सभा की कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें राजीव द्वारकानाथ पटेल को राज्य का अध्यक्ष बनाया गया जबकि यादव समाज के सक्रिय युवा कार्यकर्ता सतीश मोहनलाल यादव को महाराष्ट्र का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
उपाध्यक्ष पद पर दीपक पटेल यादव डॉ. प्रवेश यादव और नीरज यादव को नियुक्त किया गया । सचिव पद के लिए शैलेश यादव सहसचिव डॉ. संदीप कश्यप संजीव राय की नियुक्ति की गई । कार्यकारिणी सदस्यों में जंग बहादुर यादव कैलाश यादव गोपाल यादव सचिन यादव एडवोकेट प्रतीक यादव का समावेश है सभी पदाअधिकारियों से इस अवसर पर महाराष्ट्र यादव महासभा के मार्गदर्शक अशोक यादव ने समाज और राष्ट्र में सेवा कार्य करने की अपील की ।