मुख्य जल-मल वाहिनी पर RAHUL BAZAAR COMPLEX का अतिक्रमण

– सो रहे है मनपा प्रशासक और धंतोली जोन के वार्ड अधिकारी और दे रहे आसपास अवैध निर्माण को संरक्षण 

नागपूर :- कुछ वर्ष पूर्व अक्सर चर्चे में रहने वाला बिल्डर ने मनपा के मुख्य जल-मल वाहिनी से लगी जगह पर वैध -अवैध रूप से रह रहे रहवासी/किरायेदारों से समझौता कर उन्ही की जगह पर एक रहवासी सह कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया।साथ ही साथ बड़ी चालाकी से बिल्डर ने मुख्य जल-मल वाहिनी पर स्थाई-अस्थाई निर्माणकार्य अवैध रूप से कर दिया और वह जगह पर बिल्डिंग की पार्किंग,सीढ़ी सह बिल्डिंग के दुकानदारों और रहवासियों का कचरा घर बना दिया गया है.

उल्लेखनीय यह है कि धंतोली ज़ोन के वार्ड अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग प्रमुख,मनपा स्वास्थ्य विभाग प्रमुख,सम्बंधित अतिरिक्त आयुक्त को उक्त जानकारी बिल्डिंग के रहवासियों सह आसपास के नागरिकों ने दर्जनों दफे दी लेकिन मनपा प्रशासक गरीबों पर अन्याय और बिल्डरों को संरक्षण दे रहे है,क्या राज्य में बिल्डर लॉबी की सरकार अस्तित्व में है.

ऐसा ही रहा और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो एमओडीआई फाउंडेशन जल्द ही एक जनहित याचिका दायर करने जा रही है,जिससे होने वाली प्रत्येक नुकसान के जिम्मेदारी मनपा प्रशासक की होगी,इसी से लगी एक जगह पर अवैध बांधकाम धडल्ले से हो रहा जिसे भी मनपा प्रशासक के सहायक संरक्षण दे रहे है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दीक्षाभूमी प्रकरण, शांततेचे आवाहन 

Mon Jul 1 , 2024
नागपूर :- मागील पंधरा दिवसापासून दीक्षाभूमीवरील बांधकामावर आक्षेप घेतल्या जात आहे. स्मारक समितीच्या वतीने आक्षेपकर्त्यांचे समाधानही केल्या जात आहे. बांधकाम व सौंदर्यीकरण तांत्रिकदृष्ट्या किती मजबूत व फायद्याचे आहे हेही पटवून दिल्या जात आहे. सामाजिक न्याय विभाग, एनएमआरडी, स्मारक समिती तसेच सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्त्यांच्या समन्वयासाठी अनेक बैठका सुद्धा झालेल्या आहेत. अंडरग्राउंड पार्किंगच्या संदर्भात विरोध करण्याची वेळ निघून गेली त्यामुळे बहुतेक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com