– सो रहे है मनपा प्रशासक और धंतोली जोन के वार्ड अधिकारी और दे रहे आसपास अवैध निर्माण को संरक्षण
नागपूर :- कुछ वर्ष पूर्व अक्सर चर्चे में रहने वाला बिल्डर ने मनपा के मुख्य जल-मल वाहिनी से लगी जगह पर वैध -अवैध रूप से रह रहे रहवासी/किरायेदारों से समझौता कर उन्ही की जगह पर एक रहवासी सह कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया।साथ ही साथ बड़ी चालाकी से बिल्डर ने मुख्य जल-मल वाहिनी पर स्थाई-अस्थाई निर्माणकार्य अवैध रूप से कर दिया और वह जगह पर बिल्डिंग की पार्किंग,सीढ़ी सह बिल्डिंग के दुकानदारों और रहवासियों का कचरा घर बना दिया गया है.
उल्लेखनीय यह है कि धंतोली ज़ोन के वार्ड अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग प्रमुख,मनपा स्वास्थ्य विभाग प्रमुख,सम्बंधित अतिरिक्त आयुक्त को उक्त जानकारी बिल्डिंग के रहवासियों सह आसपास के नागरिकों ने दर्जनों दफे दी लेकिन मनपा प्रशासक गरीबों पर अन्याय और बिल्डरों को संरक्षण दे रहे है,क्या राज्य में बिल्डर लॉबी की सरकार अस्तित्व में है.
ऐसा ही रहा और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो एमओडीआई फाउंडेशन जल्द ही एक जनहित याचिका दायर करने जा रही है,जिससे होने वाली प्रत्येक नुकसान के जिम्मेदारी मनपा प्रशासक की होगी,इसी से लगी एक जगह पर अवैध बांधकाम धडल्ले से हो रहा जिसे भी मनपा प्रशासक के सहायक संरक्षण दे रहे है.