– यातायात पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ़ होकर दौड़ रहे वाहन
नागपुर :- एक ओर यातायात कानून के अंतर्गत किसी भी वाहन की नंबर प्लेट पर किसी भी प्रकार के राजनैतिक दलों, संगठनों का चिन्ह या चुनाव चिन्ह,पद नाम का कोई भी बोर्ड लगाना कानूनन अपराध हैं. वहीं दूसरी ओर सड़कों पर इस प्रकार के नंबर प्लेटों पर राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्ह, पदनाम की प्लेट लिखें हुए वाहन यातायात पुलिस की नाक के नीचे धडल्ले से बेखौफ होकर दौड़ रहे हैं लेकिन इन वीआयपी लोगों पर यातायात विभाग कोई भी कानूनी कार्यवाही करते हुए नजर नहीं आ रहा हैं.
शहर के कांग्रेस नगर स्थित न्यू इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर काॅलेज के पास पिछले कुछ दिनों से लोगों को वाहन क्रमांक एम एच 40 एसी 855 फाॅर्चूनर वाहन खड़ा नजर आया.जिसके आगे एक बड़ी सी नेम प्लेट पर भारत सरकार मंत्रालय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी सदस्य लिखा हुआ हैं. साथ ही आगे पीछे की नंबर प्लेट पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी अंकित हैं. साथ ही इस वाहन के सामने के शीशे पर राजमुद्रा का स्टीकर भी लगा हुआ हैं.
इस वाहन पर लोगों की नजर पड़ते ही उनमे यातायात कानून का उल्लंघन करने की तरह तरह की चर्चाएं चलती रही.