– एन सी पी कांग्रेस और अनिल देशमुख फैन्स क्लब की ओर से लड्डू का वितरण
– शहर में जगह-जगह शर्बत व मिठाई का वितरण
काटोल :-मुस्लिम समुदाय के संस्थापक हुजूरेपाक नबी ए करीम मोहम्मद सल्लाह अलेह वसल्लम यानी पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन काटोल शहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से हत्तीखाना मस्जिद कमेटी, पेठबुधवार मस्जिद कमेटी व मुस्लिम भाइयों की ओर से मक्का मदीना व अन्य धार्मिक स्थलों की प्रतिकृति झांकी तैयार की गयी़ सुबह 8.30 बजे पेठबुधवार से जुलूस शुरू हुआ, जो आइयूडीपी-अरघोड़े चौक-धवड़ पेट्रोल पंप – रेस्ट हाउस – बस स्टेशन – राकांपा कार्यालय। चौक – पुलिस स्टेशन – डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक – डाकघर – चन्ने सजावट – गलपुरा चौक – शारदा चौक – वडपुरा – हट्टीखाना मस्जिद पर भटपुरा तक जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर राकांपा के शहर अध्यक्ष गणेश चन्ने, पंचायत समिति के पूर्व उपसभापती अनुप खराडे, पंचायत समिति के सभापती संजय डांगोरे, कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व संचालक अजय लाडसे, दिलीप घराड, प्रवीण मोहितकर, सुभाष नसरे, डॉ. जीतेन्द्र (राजू) कोतेवार की ओर से लड्डू बांटे गये. एनसीपी मुन्ना पटेल, अजीत लाडसे, अमित शेरकर, सईद शेख, शब्बीर शेख, रशीद शेख, प्रवीण गोतमारे, गणेश पाटिल, नंदकिशोर राजुरकर, दीपक ताकतोड़े सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.