ठंड का असर: कई स्कूलों में जूनियर सेक्शन की कक्षाएं आज से ऑनलाइन

धनबाद : अधिक ठंड के कारण शहर के कई पब्लिक स्कूलों ने जूनियर सेक्शन (नर्सरी से लेकर पांचवीं तक) के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी हैं। ठंड के कारण जूनियर सेक्शन के लिए 14 जनवरी तक कक्षाएं स्थगित हैं।

इस कारण ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है, ताकि बच्चों की पढ़ाई घर बैठे हो सके। स्कूल यूनिफार्म में क्लास करने को कहा गया है।

कार्मेल स्कूल धनबाद ने केजी वन से पांचवीं कक्षा तक के लिए ऑनलाइन क्लास की सूचना अभिभावकों को जारी कर दी है। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर ने भी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई ने भी ऑनलाइन क्लास शुरू करने की घोषणा की है। धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच ने मंगलवार से ऑनलाइन क्लास के लिए अभिभावकों को सूचना भेजी है। सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में पहले से ही जूनियर सेक्शन की कक्षाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। कतरास के किड्स केयर में भी नर्सरी से कक्षा षष्ठम तक की कक्षाएं ऑनलाइन जारी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मेट्रो रेल्वे मार्गाजवळ पतंग उडवू नये

Wed Jan 11 , 2023
नागपूर : महा मेट्रो नागपूरच्या प्रवासी सेवा सकाळी ६.३० ते रात्री १० वाजता पर्यंत दर १५ मिनिटांनी उपलब्ध आहे. ऑरेंज लाईन मार्गावर खापरी,न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट, साउथ एयरपोर्ट,एयरपोर्ट, उज्जवल नगर,जय प्रकाश नगर, छत्रपति चौक,अजनी चौक, रहाटे कॉलोनी, कांग्रेस नगर, सिताबर्डी इंटरचेंज, झिरो माईल फ्रिडम पार्क,कस्तुरचंद पार्क, गड्डीगोदाम,कडबी चौक, नारी रोड आणि आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन तसेच ऍक्वा लाइन मार्गावर, प्रजपती नगर, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com