ईको-फ्रेंडली ईंधन CNG की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट,99.99 रूपए/KG 

– वर्त्तमान वर्ष के अंत तक 8 और CNG पंप शुरू करेंगे – HCG नागपुर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक सावंत का कथन  

नागपुर –सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए खुश खबर यह है कि ईको-फ्रेंडली ईंधन CNG की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट आई।10 अप्रैल के पूर्व जो कीमत थी उसमें 9.1 रूपए/किलो की कमी आई। नागपुर जिले में ईंधन की आपूर्ति करने वाली एकमात्र कंपनी एचसीजी नागपुर प्राइवेट लिमिटेड अब तक 109 / किग्रा के हिसाब से CNG रिफिल कर रही थी जो 10 अप्रैल से 99.90 / किग्रा CNG रिफिल कर रही हैं.

याद रहे कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में CNG की कीमतों में बदलाव के कारण कंप्रेस नेचुरल गैस के दर में देश भर में गिरावट आई।

HCG नागपुर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक सावंत ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि नई कीमत से शहर में उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी, जो वर्तमान में जिले में केवल 3 CNG पम्प संचालित कर रही है, चालू वर्ष के अंत तक 8 और आउटलेट जोड़ेगी।

उन्होंने कहा,भविष्य में “आउटलेटों की बढ़ती संख्या और कम कीमत सीएनजी की आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने में मदद होगी।”

HCG नागपुर प्राइवेट लिमिटेड को 18 फरवरी, 2022 से नागपुर जिले में CNG की आपूर्ति के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा अधिकृत किया गया है।

HCG एसकेएन-बेंटेक्स ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज से संलग्न कंपनी है।ऑटोमोटिव, घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में नागपुर जिले के ग्राहकों को सुरक्षित,सुविधाजनक और भरोसेमंद गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए HCG समूह की स्थापना व्यावसायिक उद्देश्य से की गई थी।

जिले में सभी को सरल व सुविधाजनक ढंग से CNG मिले इसलिए कंपनी अपने स्टील पाइपलाइन नेटवर्क और एमडीपीई पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने की भी योजना बना रही है।

नागपुर और उसके आसपास नैचुरल गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बुट्टीबोरी के पास खापरी गांधी-कन्होलीबारा रोड पर पाइपलाइन बिछाने और गैस टर्मिनल का काम चल रहा है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि CNG से चलने वाले वाहन इसकी मात्रा में काफी वृद्धि दिखाते हैं और पर्यावरण को ज्यादा प्रदूषण नहीं पहुंचाते हैं और इस प्रकार हाल के दिनों तक बड़ी संख्या में लोग इसका CNG वाहनों का उपयोग कर रहे है.

हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य अंतरराष्ट्रीय अड़चनों के बाद,CNG की कीमतें बढ़ीं और पेट्रोल की कीमत को पार कर गईं थी।इसके अलावा, बाजार में इसकी आपूर्ति में कमी होने से उपभोक्ताओं की संख्या कम हो गई।

लेकिन अब जबकि सप्लायर और डीलर्स को लग रहा है कि परिस्थितियां फ्यूल के अनुकूल हैं। वे ईंधन की अच्छी बिक्री पर भी नजर गड़ाए हुए हैं क्योंकि कई वाहन निर्माता कंपनियां सीएनजी ईंधन से चलने वाले वाहनों की पेशकश कर रही हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित को बेस्ट ऑफिसर अवार्ड-२०२३

Thu Apr 13 , 2023
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नागपूर मेट्रो रेल प्रकल्प) • महामेट्रो को बेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड. • १४ वें सीआयडीसी विश्वकर्मा अवार्ड्स-२०२३. नागपूर :- नई दिल्ली में आयोजित १४ वें कन्स्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौन्सिल (सीआयडीसी)में विकास निर्माण संबंधी विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयीI सीआयडीसी की ओरसे महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित को बेस्ट ऑफिसर विश्वकर्मा अवार्ड से नवाजा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!