व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवती/युवक से वीडियो कॉल पर न करें बात अन्यथा….

शिवनी :- वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया से आप अच्छी जानकारी लेते हैं किंतु इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं।जैसे आपके व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवक/युवती चैटिंग करके,दोस्त बनोगे कहकर सम्पर्क करते है और भड़काऊ और कामुक मुद्राएं दिखाकर आपको भी निर्वस्त्र होने के लिए बोला जाता है जिसमें आपका चेहरा दिखाई दे। इस वीडियो कॉल के दौरान आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली जाती है और तत्काल आपको आपकी वीडियो सैंड की जाती हैं और इसे यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी जाती है और आपको ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग की जाती है। ऐसे कॉल आजकल मोबाइल फोन पर प्रतिदिन ज्यादा आ रहे हैं और कोई अनजान व्यक्ति इसमें फंस जाता है जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाता है। आपको बता दे कि आपके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर हाय लिखकर आता है और डीपी पर किसी सुंदर युवती का फोटो लगा हुआ होता है और हाय का जवाब आपने दिया, तो वापस जवाब मिलेगा कि दोस्ती करोगे! अगर आपने बात आगे बढ़ाई तो आपको वीडियो कॉल करने को कहा जाता हैं और इसमें किसी अनजान युवती कपड़े निकालते हुए दिखाई देगी और आपको बाथरूम में जाकर ओपन होने के लिए बोला जाता है। इस वीडियो कॉल के दौरान रिकार्डिंग कर ली जाती हैं और ऐसे कॉल अक्सर रात्रि के समय आते हैं। अगर आपने आनाकानी की और आप उसके जाल में नहीं फंसे तो बाद में किसी युवक के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग भी किया जाता है और अंत में ब्लॉक कर दिया जाता हैं। हम आपको बता दे कि ऐसे अनजान कॉल महानगरों जिसमें जयपुर दिल्ली मुंबई हैदराबाद आदि तथा कई मोबाइल नम्बरों से व्हाट्सएप फोन पर हाय लिखा हुआ आता है और आपको ब्लैकमेल करने के लिए ऑनलाइन ठगी करने के लिए सेक्स वीडियो दिखाकर आपको जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की जाती है। ऐसे अनजान लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी के मामले आ रहे है। आप किसी अनजान कॉल करने वालों के जाल में न फंसे।

ब्यूरो रिपोर्ट- फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह शिवनी मध्यप्रदेश मोबाइल 9425175828

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पशुसंवर्धन विभागांतर्गत विविध वैयक्तिक लाभाच्या योजनांसाठी अर्ज करण्याचे आवाहन

Fri Dec 16 , 2022
गडचिरोली :- राज्याच्या ग्रामिण भागातील सुशिक्षीत व बेरोजगार युवकासह पशुपालक व शेतकरी बांधवांना स्वंयरोजगाराचे साधन उपर्लबध करुन देत, त्यांना शाश्वत अर्थाजनाचा पर्याय उपलब्ध करुन देणाऱ्या पशुसंवर्धन विभागाने विविध योजना व उपक्रमांकव्दारे ग्रामिण महाराष्ट्राचे अर्थचक्र गतिमान ठेवण्याचा नेहमीच प्रयत्न केला आहे. विविध योजना व उपक्रमांच्या माध्यमातुन ग्रामिण भागातील पशुपालक / शेतकरी बांधवांना स्वयंरोगाराचे साधनउपलब्ध करुन देण्यासाठी कटिबध्द असलेल्या महाराष्ट्र शासनाच्या पशुसंवर्धन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com