नागपुर :- श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल अंतर्गत श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर ग्रेट नाग रोड, महावीरनगर नागपुर में आचार्यश्री आत्मनंदीजी गुरुदेव के शिष्य मुनिश्री स्वात्मनंदीजी गुरुदेव ने धर्मसभा के प्रथम पुष्प में विभिन्न विषयों पर श्रावकों का मार्गदर्शन किया| जो काम मिलता उस काम को ईमानदारी से करना, दूसरों को धोखा नहीं देना , कोई साधु ज्ञान की चार बातें करें तो सुनना, किसी दुखी या अनाथ को सहारा देना और गुरुदेव ने जैन धर्म क्यों श्रेष्ठ है इस पर भी प्रकाश डाला अपने प्रवचन के पश्चात गुरुदेव ने श्रावको के प्रश्न उत्तरों का शंका समाधान किया|
धर्मसभा का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व आचार्यश्री आर्यनंदी गुरुदेव चित्र का अनावरण नारायणराव पलसापुरे, रमेश तुपकर, रमेश गडेकर द्वारा किया गया | मंगलाचरण शैलेश जैन ने प्रस्तुत किया| धर्मसभा का संचालन श्रीकांत मानेकर ने किया। धर्मसभा में सुभाष मचाले, प्रकाश मारवडकर, प्रवीण भेलांडे, प्रशांत सवाने, विशाल चानेकर, अमोल भुसारी, विजय सोईतकर, ऋतुजा तुपकर आदि उपस्थित थे|