कच्छी वीसा मैदान में दिव्य गौकथा जारी , गौवत्स राधाकृष्ण महाराज का होगा आज विशेष आशीर्वचन

नागपुर :-श्री सालासर सेवा समिति व श्री गौवंश सेवा समिति की ओर से दिव्य गौकथा साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती की वाणी में श्री कामधेनु धाम, कच्छी वीसा मैदान में जारी है।

साध्वी ने कहा कि जो गौ माता का विरोधी है, वह ईश्वर का भी विरोधी कहलाता है। श्री कृष्णा को बिना गौमाता के सोचा जाना संभव ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि महावीर कर्ण के अंतिम समय में ठाकुर ने स्वयं उसे दर्शन दिए क्योंकि करण के जैसा कोई महादानी नहीं था। हम सभी ने देश की सेवा के लिए भी अग्रसर होना चाहिए एवं अपनी हर पीढ़ी से एक बच्चा आर्मी में भेजना चाहिए।

साध्वी ने आज मेयो अस्पताल जाकर अपने विचार प्रकट किए एवं दीनदयाल थाली का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से घासीराम मालू, प्रदीप मूंदड़ा उपस्थित थे। व्यासपीठ का पूजन पूनमचंद मालू, पुरुषोत्तम मालू, श्रवण कुमार मालू, दुनेश्वर पेठे,चितेश्वर पेठे,अभय पेठे, सरोज देवी विमलकुमार अग्रवाल परिवार, ओमप्रकाश निखिल मालपानी परिवार, श्री अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्याम सोनी ने किया। मंच संचालन सतीश बियानी एवं राजेश काबरा ने किया।

बॉक्स

जुगलकिशोर शर्मा व मनीष क्याल ने बताया कि गौवत्स राधा कृष्ण महाराज का आगमन 16 दिसंबर को जोधपुर से होने जा रहा है। महाराज श्री गौसेवा के अलावा जीवन शैली पर विशेष बात करेंगे। साध्वी श्रद्धा गोपाल दीदी का प्रवचन 2.30 से 5.30 बजे होगा। महाराज का आशीर्वचन शाम 7.30 बजे से 10 बजे तक श्री कामधेनु धाम , कच्छी वीसा मैदान में होगा। सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भगवान बावनकुले के नेतृत्व में एकता पैनल के उम्मीदवारों की निकली रैली 

Thu Dec 15 , 2022
– कोदामेंढी ग्राम पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत के करीब कोदामेंढी/नागपुर :- कोदामेंढी ग्राम पंचायत चुनाव में ‘एकता पैनल’ का अपना एक अलग राजनैतिक वजूद हैं. जिसका नेतृत्व भगवान बावनकुले कर रहे है,इनके नेतृत्व में इस दफे भी बड़ी जीत देखी जा राशि है। विगत शाम एकता पैनल के उम्मीदवारों ने सरपंच पद के उम्मीदवार भगवान बावनकुले के नेतृत्व में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com