दिल है कि मानता नहीं’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया

– अनिल आडवाणी ने 30 गाने ‘नॉन स्टॉप’ परफॉर्म करने का रिकॉर्ड बनाया

नागपुर:- संगीतमय कार्यक्रम ‘दिल है कि मानता नहीं’ ने सदाबहार हिंदी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. बालाजी लाइव म्यूजिक और रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड की प्रस्तुति ‘दिल है कि मानता नहीं’ का आयोजन सुयोग पैलेस, आठ रास्ता चौक नागपुर में किया गया. दिलचस्प बात यह है कि नागपुर में पहली बार अमरावती के गायक अनिल आडवाणी ने भी साथी गायकों के साथ लगातार – बिना रुके – 30 गाने गाने का रिकॉर्ड बनाया। उनके रिकॉर्ड को सभी श्रोताओं और सहगायकोने बहुत सराहा। रॉकस्टार ग्रुप के निदेशक शैलेश शिरभाते ने इस अनूठे आयोजन को विशेष सहकार्य किया।

इस कार्यक्रम में किरण खोरगडे ने ”फुल तुम्हे भेजा है खत में ’, ‘ये दिल तुम बिन’,’आके ‘तेरी बाहो में; शैलजा बडे ने ”दिल है के मानता नहीं’ ‘बेखुदी में सनम’; मृणाल ताम्‍हण ने ‘कितना है तुमसे प्यार’ ‘प्यार करते है हम ‘; सरोजिनी सावरकर ने ‘किस राह में कीस मोड’, ‘सारा प्यार तुम्हारा’ और परिणिता मातुरकर ने क्या खूब लगती हो’ , मुझे छू रही है’ ऐसे बेहद खूबसूरत गीत प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का संचालन परिणीता मातुरकर ने किया। कार्यक्रम को बालाजी लाइव म्यूजिक और रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड के पेजों से फेसबुक लाइव पर स्ट्रीम किया गया था, इसलिए दर्शकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कार्यक्रम का आनंद लिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विद्यापीठात राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जयंती साजरी

Sun Apr 30 , 2023
अमरावती :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यांची जयंती संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठात साजरी करण्यात आली. यावेळी कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख यांनी तुकडोजी महाराज यांच्या प्रतिमेचे पूजन, हारार्पण करुन विद्यापीठाच्यावतीने अभिवादन केले. जयंती कार्यक्रमाला विद्यापीठातील अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com