ध्रुवी वेल्फेअर असोसिएशन नागपूर प्रस्तुत उत्कर्ष आयोजन – स्वाती सिंग

नागपूर :- नागपुर शहर में पहली बार “अवसाद ” इस विषयपर एक कार्यक्रम मीट का आयोजन सिव्हील लाईन, वसंतराव देशपांडे सभागृह में 21 मार्च 2023 को शाम 5:00 से 8:00 के बीच रखा गया है । इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस के सचिव संदेश सिंगलकर इनकी उपस्थिती रहेगी । इस कार्यक्रम में आजकल के तनाव से माहौल में उत्पन्न होने वाले अवसाद के बारे में जानने, समझने एवं उसके उपचार अथवा हल करने के बारेमें विशेषज्ञ चर्चा करेंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे ।

यह कार्यक्रम विशेषकर जो बच्चे तनाव दूर करने के लिए नशाखोरी का सहारा लेने लगे हैं उन्हें भी मार्गदर्शिक किया जाएगा । आजकल स्कूल कॉलेज के बच्चों द्वारा होने वाली आत्महत्या की संख्या भी बढ़ती जा रही है । उस विषयपर भी चर्चा की जाएगी एवं निवारण भी बताया जाएगा जो निश्चित रूप से फायदेमंद ही होगा ।

किशोरवस्था में अवसाद से जूझ रहे बच्चों को ध्यान में रखकर रूप से फायदेमंद ही होगा क्योंकि शहर के जाने-माने साय क्रायस्टीक्स डॉ.सुधीर भावे एक्यूप्रेशर के डॉ.पराग कुलकर्णी अतुल राजोरिया काउंसलर एवं योग एवं नेचुरोपैथी प्रैक्टिशनर संदीप पाथे अपने विचार व्यक्त कर युवा पीढ़ी एवं उनके परिवार कों मार्गदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम को ध्रुवी वेलफेयर एसोसिएशन की फाउंडर एवं सचिव स्वाति सिंह आयोजित कर रही है । जिस आयोजन का नाम उत्कर्ष (flourishing hope ) रखा गया है । इस कार्यक्रम के साथीही सूफी संगीत का आयोजन भी माहौल को हल्का बनाने के लिए रखा गया है।

जिस की प्रस्तुति प्रसिद्धि गायक नरेंद्र पाल सिंह (निंदर ) द्वारा की जाएगी। स्वाति सिंह भी सालॉ साल डिप्रेशन में रही है । वह भी अपना अनुभव एवं समाज एवं परिवार द्वारा किए गए व्यवहार आदि शेयर करेगी । तथा हिम्मत के काय लेने के का मंत्र भी देंगी। साथी ही छोटा शेषन मेडिटेशन का भी रखा गया जाएगा । अधिक से अधिक संख्या में परिवार एवं दोस्तों ने साथ आप इस विशेष दुर्लभ कार्यक्रम का लाभ उठाए । अधिक जानकारी के लिए नंबर 78288-54446 पर कॉल करें

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आदिवासी महिला समन्वय समितीच्या वतीने महिला दिवस मोठ्या उत्साहात साजरा

Mon Mar 20 , 2023
नागपूर :- गोंडवाना विकास मंडळ, तुकडोजी पुतळा चौक, मानेवाडा रोड येथे आदिवासी समाजातील मातृशक्तीला, विविध आदिवासी संघटनांना व बचत गटांना एकत्रित आणून, संयुक्त आदिवासी महिला समन्वय समितीच्या विद्यमाने जागतिक महिला दिन आयोजित करण्यात आला. या कार्यक्रमाच्या निमित्ताने सर्व आदिवासी मातृशक्तीला आपले कलागुण सादर करण्यासाठी एक मंच मिळवून देण्यासाठी प्रयत्न करण्यात आला. कार्यक्रमाचे प्रास्ताविक महिला बाल कल्याण पर्यवेक्षक अधिकारी सुजाता मडावी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com