नागपूर :- नागपुर के विकास ठाकरे आमदार पश्चिम नागपुर व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी परीसंघ व नई संसद भवन नामकरण समिति नागपुर शहर की ओर से आमदार पश्चिम नागपुर को डेलिगेशन के माध्यम से भारतरत्न डॉ.बाबा अंबेडकर के देश के लोकतंत्र के लिए संविधान के रूप में दिए गए बहुमूल्य योगदान को ध्यान में रखते हुए नई संसद भवन का नामकरण ” डॉ. बाबा साहब अंबेडकर संसद भवन “करने के मांगों का निवेदन दिया गया, इस मौके पर आमदार पश्चिम नागपुर के ठाकरे से पुरजोर ध्यानाकर्षित कीया गया कि तेलंगाना राज्य सरकार के इस संबंध में जो ठराव पास करके प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी से जनता के जायज़ मांग को देखते हुए नई संसद भवन का नामकरण बाबा साहब अंबेडकरजी के नाम पर करने का जो ठराव अधिवेशन में पास करके भेजा गया, उसी अनुरूप महाराष्ट्र राज्य सरकार भी ऐसा ठराव नागपुर अधिवेशन में पास करके केन्द्र सरकार को भेजने की अपील की गई , जिसे विकास ठाकरे आमदार पश्चिम नागपुर ने डेलिगेशन को आश्वस्त किया कि मैं यह विषय व्यक्तिगत रूप से अधिवेशन में उठाऊंगा. शिष्टमंडल में परिसंघ के दीपक तभाने, सिद्धार्थ उके, रत्नाकर मेश्राम, चंद्रकांत वासनिक, समिर राय, नत्थूजी कोंबाडे़ , पुनमचंद मानवटकर , सुभाष बोरकर, शाहू , चंद्रकांत रामटेके, दिनेश टेंर्भुणे, प्रदिप मानवटकर , दिलीप मुन , बलराज मंडपे, सुबोध मेश्राम इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे ।
नईसंसद भवन दिल्ली का नामकरण” डॉ.बाबा साहब अंबेडकर संसद भवन” करने की मांग.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com