नईसंसद भवन दिल्ली का नामकरण” डॉ.बाबा साहब अंबेडकर संसद भवन” करने की मांग.

नागपूर :- नागपुर के विकास ठाकरे आमदार पश्चिम नागपुर व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी परीसंघ व नई संसद भवन नामकरण समिति नागपुर शहर की ओर से आमदार पश्चिम नागपुर को डेलिगेशन के माध्यम से भारतरत्न डॉ.बाबा अंबेडकर के देश के लोकतंत्र के लिए संविधान के रूप में दिए गए बहुमूल्य योगदान को ध्यान में रखते हुए नई संसद भवन का नामकरण ” डॉ. बाबा साहब अंबेडकर संसद भवन “करने के मांगों का निवेदन दिया गया, इस मौके पर आमदार पश्चिम नागपुर के ठाकरे से पुरजोर ध्यानाकर्षित कीया गया कि तेलंगाना राज्य सरकार के इस संबंध में जो ठराव पास करके प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी से जनता के जायज़ मांग को देखते हुए नई संसद भवन का नामकरण बाबा साहब अंबेडकरजी के नाम पर करने का जो ठराव अधिवेशन में पास करके भेजा गया, उसी अनुरूप महाराष्ट्र राज्य सरकार भी ऐसा ठराव नागपुर अधिवेशन में पास करके केन्द्र सरकार को भेजने की अपील की गई , जिसे विकास ठाकरे आमदार पश्चिम नागपुर ने डेलिगेशन को आश्वस्त किया कि मैं यह विषय व्यक्तिगत रूप से अधिवेशन में उठाऊंगा. शिष्टमंडल में परिसंघ के दीपक तभाने, सिद्धार्थ उके, रत्नाकर मेश्राम, चंद्रकांत वासनिक, समिर राय, नत्थूजी कोंबाडे़ , पुनमचंद मानवटकर , सुभाष बोरकर, शाहू , चंद्रकांत रामटेके, दिनेश टेंर्भुणे, प्रदिप मानवटकर , दिलीप मुन , बलराज मंडपे, सुबोध मेश्राम इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

माजी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, लोहपुरूष सरदार पटेल यांना मुख्यमंत्र्यांचे अभिवादन

Tue Nov 1 , 2022
मुंबई :- माजी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यांच्या स्मृतिदिनानिमित्त आणि माजी प्रधानमंत्री लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल यांच्या जयंतीनिमित्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी त्यांच्या प्रतिमेस पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन केले.    मंत्रालयात माजी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यांच्या स्मृतिदिनानिमित्त आणि माजी उपपंतप्रधान लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल यांच्या जयंतीनिमित्त कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. यावेळी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी राष्ट्रीय एकता दिवस निमित्त राष्ट्राची […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com