महादुला बाजारपेठ में माल जप्ती सह अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई की मांग

नागपुर :- कांग्रेस कामगार सेल के जिला अध्यक्ष आकाश ऊके ने महाराष्ट्र राज्य शासन से मांग की है कि महादुला -कोराडी हायवे पर स्थित बाजारपेठ के अतिक्रमणग्रस्तों का मालमत्ता जप्ति सह अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई की जानी चाहिए.ताकि दूर दूर से आने जाने वाले वाहन संचालकों और वाहन चालकों को दिक्कतें ना हो.

महाराष्ट्र राज्य शासन को प्रस्तुत ज्ञापन मे कांग्रेस कामगार सेल के नेता आकाश ऊके ने कहा है कि नैशनल हायवे सर्विस लेन में अतिक्रमण होने से आये दिन सडक दुर्घटनाएं हो रही है. जिसकी जानकारी पुलिस विभाग को पता है.कि अतिक्रमण की वजह से लाखों करोडों की प्राणहानी,और वित्तीय हानी हो सकती है।

उन्होंने ज्ञापन में आगे बताया है कि सर्विस लेन पर अवैध निर्माण को डहाया जाए और सभी अतिक्रमणग्रस्तों पर नियम कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाए. अन्यथा संबंधित विभाग के तत्संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उच्चन्यायालय मे लिखित शिकायत की जाएगी। इसके लिए उन्होंने मुख्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार, जिलाधीश नागपुर,शहर पुलिस कमिश्नर, नैशनल हाईवे इत्यादि को ज्ञापन की प्रतियां भेजी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कोसिया ने महाराष्ट्र की आनेवाली नई औद्योगिक नीति में पूंजीगत सब्सिडी की माँग की

Thu Feb 27 , 2025
नागपूर :- कोसिया विदर्भ के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह ने महाराष्ट्र की आगामी नई औद्योगिक नीति पर उद्योग निदेशालय, महाराष्ट्र को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करके सरकार आर्थिक विकास को प्रोत्साहित कर सकती है, उद्यमशीलता को बढ़ावा दे सकती है और एमएसएमई के विकास का समर्थन कर सकती है. कोसिया प्रतिनिधिमंडल ने  जी.ओ.भारती, संयुक्त निदेशक, उद्योग, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!