नागपुर :- हरियाणा नागरिक संघ ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हरियाणा भवन में किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अरुण रामस्वरूप अग्रवाल ,अशोक नगरमल गोयल, ओमप्रकाश बगडिया, रामानंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल थे। सभी का स्वागत हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, सचिव रामप्रसाद अग्रवाल , श्रीनिवास कान्होरिया, रामभगत अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, पवन अग्रवाल ने किया। नंदा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल ने आकर्षक मनमोहक रंगोलियाँ उकेरी। दीपोत्सव में विद्यादेवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, मीरादेवी अग्रवाल, सावित्री देवी अग्रवाल ने चार चांद लगाए। मंगेश देशपांडे ने नए पुराने गीतों को प्रस्तुत किया।
सफलता के लिए संयोजक रामावतार अग्रवाल, सह संयोजक रोशन तायल, अशोक कान्होरिया, मुरलीधर अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, सतीश जिंदल, माँटू अग्रवाल व कार्यकारिणी ने अथक प्रयास किया।