नागपुर :- प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में फूल और चादर पेश कर देश में अमन व शांति के लिए प्रार्थना की, ओस दौरान हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से सचिव ताज अहमद राजा के हाथों नाना पटोले की दस्तारबंदी कई गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक वजाहत मिर्जा, हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के सदस्य हाजी इमरान खान ताज़ी, समाजसेवी सोहेल राणा आदि उपस्थित थे.
ताजबाग में नाना पटोले की दस्तारबंदी
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com