नागपूर :- दशा सखी मंच नागपुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूम धाम से तनिष्क में मनाया.इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्षा डॉ प्रियल शाह ने सदस्यो का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी जिसमे नारीशक्ति को किस प्रकार से और सशक्त किया जाये ये विचार रखे.
उन्होंने सभी सखी सदस्यों के लिए विविद गेम्स भी आयोजित किये जिसमे सभी ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.
इस अवसर पर ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य सुधा बाटविया का २५ वर्षो से विभिन्न क्षेत्र मे समाज सेवा के लिए सत्कार किया गया.ग्रुप मेंबर्स ने रैंप वाक एवं गरबा मे भी सहभाग करते हुए आनंद लिया. रीना शाह,वर्षा पारेख,करिश्मा खिलोसिया, चेतना तुरखिया,तनिष्क की दिव्या बनोदे,श्वेता इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया.