नागपूर :- दशा सखी ग्रुप नागपुर द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन अध्यक्षा डॉ प्रियल शाह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया जिसमे सभी सखियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इस स्पर्धा में कुल मिलाकर ६ टीमों ने भाग लिया जिसमे कुल ५ राउंड्स खिलाये गये.इसमे टीम परवाने प्रथम क्रमांक पर रही जिसमे नीता कोठारी, हर्षा खारा, काजल कामदार, मिनल मेहता,मीना शाह और अनिता रूपड़ा थी. दूसरे स्थान पर टीम अफसाने रही जिसमे काजल मेहता, नीता गोड़ा, वैशाली गांधी ,नेहल कोठारी,विभा पारेख,गीता पारेख थी.दर्शकों के लिए भी सरप्राइज राउंड खिलाये गये और जीतने वाले प्रतिस्पर्धी को आकर्षक इनाम दिये गये.अंताक्षरी के पश्चात हौज़ी का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान पूर्व कमिटी सदस्य जयश्री मेहता,नीता गोड़ा एवं नीता कोठारी का प्रियल शाह द्वारा सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये करिश्मा खिलौसिया, रीना शाह,चेतना तुरखिया,वर्षा पारेख,शिल्पा शाह,जागृति दोशी इत्यादि ने प्रयास किया.कार्यक्रम मे करीब १०० सखियो ने हिस्सा लिया.
सफल रही दशा सखी ग्रुप की अंताक्षरी प्रतियोगिता
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com