कल होगी मतगणना

तालुका मे २१ ग्रा प मे ७३.८६% मतदान हुआ,२१ सरपंच व१६६ ग्रा पं सदस्य पद हेतु हुआ मतदान

११ ग्रा पं सदस्य निर्विरोध विजयी हुए, तामसवाडी ग्रा प केन्द मे १००% मतदान तो टेकाडी ग्रा पं के एक मतदान केन्द्र मे४४.२२% प्रतिशत सबसे कम मतदान हुआ,२१ ग्रा पं मे ७७ मतदान केन्द मे मतदान,सबसे बडी ग्राम पंचायत टेकाडी मे बने१५ मतदान केन्द,२१ सरपंच हेतु५८ व२६६ ग्रा पं सदस्य हेतु४३२ उम्मीदवारो के भाग्य ईवीएम मशीन मे बंद

पारशिवनी :- तालुका की२१ ग्राम पंचायत के सरपंच व  सदस्य पद हेत हुये मतदान मे तालुका के वरिष्ठ नेताओ मे आमदार ,पुर्वआमदार ,तालुका के सभापती, जि . प सदस्य व जि प शिक्षण सभापती, जि प के विरोधी गट नेता, जि प पुर्व अध्यक्ष, की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है

पारशिवनी तालुका की २१ग्राम पंचायतों के लिए मतदान सुबह ७.४० से५.३० बजे तक मतदान रविवार १८ दिसंबर को ७३.८३ प्रश से अधिक मतदान हुआ है . इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं भी बड़ी घटना नहीं घटी है . जिससे तालुका प्रशासन ने राहत की सांस ली है . तालुका के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस विभाग ने तगड़ा बंदोबस्त किया था . इस चुनाव में दिव्यांग व वृद्ध लोगों ने भी उत्साह के साथ मतदान किया है .

तालुका के मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का उपयाग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है . इसमें २१ सरपंच पद के लिए ५६ उम्मीदवार व १६६ सदस्य पद के :::; इस तरह कुल –++ के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है . तालुका में एक दिन पूर्व ही मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के साथ अलग अलग मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया था . जहां अधिकारियों ने व्यवस्था कर मतदान की प्रक्रिया शुरू की . तालुका में सुबह ७.३० बजे से ५.३० बजे तक बीच हुये कुल ७३.८६% मतदान हुआ .

इसमे कुल३५८०९ मतदाता मे २६४४८ मतदाताओ ने मतदान ७३.८६% मतदान हुआ जिसमे पुरूष १९११७मतदाता मे से१४१९३ मतदाता यानि ७४.२४% मतदाता ने मतदान किय व महिला२६६९१ मतदाता मेसे १२२५५ यानी ७३.४२% मतदान महिलाओं ने किया तालुका के २१ ग्राम पंचायतो के लिये ७७ मतदान केन्द बनाये गये थे जिनमे तालुका की सबसे बडी ग्राम पंचायत टेकाडी ग्राम पंचायत मे१५ मतदान केन्द्र मे मतदान हुआ तथ्य मतदान केन्द्र क्रमांक७४ ग्राम पंचायत तामसवाडी के २०/३ केद मे१००% प्रतिशत मतदान हुआ तो ग्राम पंचायत टेकाडी मतदान केन्द क्रमाक ८ से बुध १/४ मे सबसे कम ४४.२२% मतदान हुआ ‘

तालुका मे शांती पुर्ण मतदान संपन अधिकारी व पुलिस विभाग ने ली राहत की सास

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नक्षलवादाला घाबरून गडचिरोलीतला औद्योगिक विकास थांबणार नाही- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांची विधानसभेत ग्वाही

Mon Dec 19 , 2022
मुंबई :- नक्षलवादाला घाबरून गडचिरोलीतला औद्योगिक विकास थांबणार नाही अशी ग्वाही देतानाच सुरजागड स्टील प्रकल्पामुळे सुमारे सहा हजार जणांना रोजगार मिळाला आहे. विधानसभा सदस्य धर्मराव बाबा आत्राम यांना आवश्यक ती सुरक्षा पुरविण्यात येईल, असे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी विधानसभेत सांगितले. विधानसभा सदस्य आत्राम यांना मिळालेल्या धमकीबाबत विरोधी पक्षनेते अजित पवार, सदस्य दिलीप वळसे पाटील, नाना पटोले, जितेंद्र आव्हाड यांनी मुद्दा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com