नागपुर :- रियासद में राशन कार्ड धारकों को दीपावली से पहले राशन की किट देने का फैसला लिया गया,लेकिन इस पर अमल बहोत देर में हो सका । सर्वर की धीमी गति ने सरकार की इस योजना पर पानी फेरने का ही काम किया है।
महाराष्ट्र रियासत की सरकार ने इसी माह यानी अक्तूबर की 4 तारीख को निर्णय लिया था की सभी राशन कार्ड धारकों को दीपावली पर राशन की किट दी जाएगी । हालांकि ये किट मुफ्त में नहीं बल्कि 100 रूपये में दी गई।
किट में 1किलोग्राम रवा,1किलोग्राम पामतेल,1किलोग्राम चना दाल तथा 1किलोग्राम शक्कर थी। राशन की इस किट की बाजार मूल्य 200 रूपियो से कुछ कम की बताई जा रही है, लेकिन राशन कार्ड धारकों ने इसे भी पूरी मशक्कत से हासिल किया। राशन दुकानों के सामने धूप में पसीने में सराबोर हो कर लोगों ने इस किट को हासिल किया। बड़ी सुब्हा से ही दुकानों के सामने लंबी लंबी कतारें लगने लगी, सर्वर की धीमी गति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी। घंटो खड़े रहेने के बाद भी कई लोगों को किट समय से पहले नहीं मिल सकी। और सरकार की ये योजना असफल होती नजर आई।
जिला ग्राहक कल्याण परिषद के सदस्य मोहम्मद शाहिद शरीफ ने रियासती हुकूमत से मांग की है कि, इस मामले की जांच की जानी चाहिए,और इस मामले में हुई देरी के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।