सर्वर में लेट लतीफी से हो रही उपभोक्ताओं को परेशानी

नागपुर :- रियासद में राशन कार्ड धारकों को दीपावली से पहले राशन की किट देने का फैसला लिया गया,लेकिन इस पर अमल बहोत देर में हो सका । सर्वर की धीमी गति ने सरकार की इस योजना पर पानी फेरने का ही काम किया है।

महाराष्ट्र रियासत की सरकार ने इसी माह यानी अक्तूबर की 4 तारीख को निर्णय लिया था की सभी राशन कार्ड धारकों को दीपावली पर राशन की किट दी जाएगी । हालांकि ये किट मुफ्त में नहीं बल्कि 100 रूपये में दी गई।

किट में 1किलोग्राम रवा,1किलोग्राम पामतेल,1किलोग्राम चना दाल तथा 1किलोग्राम शक्कर थी। राशन की इस किट की बाजार मूल्य 200 रूपियो से कुछ कम की बताई जा रही है, लेकिन राशन कार्ड धारकों ने इसे भी पूरी मशक्कत से हासिल किया। राशन दुकानों के सामने धूप में पसीने में सराबोर हो कर लोगों ने इस किट को हासिल किया। बड़ी सुब्हा से ही दुकानों के सामने लंबी लंबी कतारें लगने लगी, सर्वर की धीमी गति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी। घंटो खड़े रहेने के बाद भी कई लोगों को किट समय से पहले नहीं मिल सकी। और सरकार की ये योजना असफल होती नजर आई।

जिला ग्राहक कल्याण परिषद के सदस्य मोहम्मद शाहिद शरीफ ने रियासती हुकूमत से मांग की है कि, इस मामले की जांच की जानी चाहिए,और इस मामले में हुई देरी के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

'खेल खिलाडी खेल' दिवाळी अंकाचे प्रकाशन

Wed Oct 26 , 2022
नागपुर :- ‘खेल खिलाडी खेल’ च्या दीपावली अंकाचे प्रकाशन केन्द्रिय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या हस्ते हॉटेल रेडिसन जवळील निवासस्थानी उत्साहात झाले. याप्रसंगी अतिथी म्हणून आयकर विभागातील सेवानिवत्त अधिकारी व्हॉलिबॉलपटू अभय चोरघडे, आरसीएफचे अधिकारी व शिवछत्रपती पुरस्काराचे मानकरी प्रकाश पाठक, चंद्रपूर एमआयडीसीचे माजी अध्यक्ष व बाबासाहेब पुरंदरे यांचे शिष्य अशोकसिंह ठाकूर, आयडीसीपीईचे माजी प्राचार्य डॉ. अनिलकुमार करवंदे उपस्थित होते. ‘खेल खिलाडी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!