‘बालभारती” के चयन पर ‘राजेंद्र टेकाड़े’ को बधाई

# बाल भारती की विषय समिति में चयन

काटोल :-जि.प.प्रायमरी स्कूल,आलागोंदी के प्रिंसिपल और एक्टिव टीचर, राजेंद्र विमल रामहरी टेकाडे को हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के ‘बालभारती पाठ्यपुस्तक बोर्ड, पुणे’ में ‘विषय समिति सदस्य’ के रूप में चुना गया था।

सभापति संजय डांगोरे की पहल पर ‘पंचायत समिति, काटोल’ द्वारा राजेंद्र टेकाड़े का सन्मानचिन्ह, शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया.

इस अवसर पर प.स.अध्यक्ष संजय डांगोरे, जि.प.कृषी सभापती प्रवीण जोध, जि.प.सदस्य सलिल देशमुख, जि.प. सदस्य पुष्पा चाफले, उपसभापति निशिकांत नागमोते, पूर्व जि.प.सदस्य चन्द्रशेखर कोल्हे, पं.स.सदस्या अनुराधा खराडे, चंदा देवारे, लता धारपुरे, अरूण उइके ,समूह शिक्षा अधिकारी नरेश भोयर, शिक्षा विस्तार अधिकारी राजू धवड़, नरेंद्र बोढाले और पांडुरंग भिंगारे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

राजेंद्र टेकाड़े शैक्षणिक, सामाजिक, साहित्य, रक्तदान आंदोलन, पठन आंदोलन आदि जैसे मूल्यवान सामाजिक कार्य कर रहे हैं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनके कई छात्र सरकारी सेवा में शामिल हो गए हैं। बालभारती के ‘किताब निर्माण की प्रक्रिया में वो शामिल होंगे !

ज्येष्ठ पत्रकार दुर्गादास पांडे, दिलीप वरोकर, शेषराव टाकलखेड़े, एकनाथ खजुरिया, रमेश गाढवे, सुनील ठाकरे, विरेंद्र वाघमारे, विजय धवड़, पांडुरंग मानकर, राजेंद्र बोरकर, योगेश चरडे, राजू बगवे, प्रमोद बोडखे, सतीश ढाबले, नीलेश पोपटकर, सिद्धार्थ लांडगे, प्रियंका जंगले, स्वाति सहारे , वैशाली बोरकर आदि ने बधाई दी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नागपूरच्या रश्मी चटर्जीने मिसेस इंडिया 2023 -24 चे विजेतेपद पटकावलं तसेच सर्वोतष्ट रॅम्प वॉक उपशिर्षक जिंकले

Fri Dec 29 , 2023
– महाराष्ट्र मधील नागपूरची रश्मी चटर्जीने मिसेस इंडिया 2023 – 24 चे विजेतेपद पटकावले. आणि सर्वोतष्ट रॅम्प वॉक उपशिर्षक जिंकले. नागपूर :- नागपूर, महाराष्ट्र येथील रश्मी चॅटर्जीने मिसेस इंडिया २०२३-२४ चे विजेतेपद पटकावले आणि तिने सर्वोत्कृष्ट रॅम्प वॉक उपशीर्षक जिंकले. रश्मीने मिशन ड्रीम्स मिसेस इंडिया 2023-24 च्या शोमध्ये भाग घेतला, सीझन 5 इव्हेंट, जो कोलकाता येथे 22 डिसेंबर 2023 रोजी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!