# बाल भारती की विषय समिति में चयन
काटोल :-जि.प.प्रायमरी स्कूल,आलागोंदी के प्रिंसिपल और एक्टिव टीचर, राजेंद्र विमल रामहरी टेकाडे को हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के ‘बालभारती पाठ्यपुस्तक बोर्ड, पुणे’ में ‘विषय समिति सदस्य’ के रूप में चुना गया था।
सभापति संजय डांगोरे की पहल पर ‘पंचायत समिति, काटोल’ द्वारा राजेंद्र टेकाड़े का सन्मानचिन्ह, शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर प.स.अध्यक्ष संजय डांगोरे, जि.प.कृषी सभापती प्रवीण जोध, जि.प.सदस्य सलिल देशमुख, जि.प. सदस्य पुष्पा चाफले, उपसभापति निशिकांत नागमोते, पूर्व जि.प.सदस्य चन्द्रशेखर कोल्हे, पं.स.सदस्या अनुराधा खराडे, चंदा देवारे, लता धारपुरे, अरूण उइके ,समूह शिक्षा अधिकारी नरेश भोयर, शिक्षा विस्तार अधिकारी राजू धवड़, नरेंद्र बोढाले और पांडुरंग भिंगारे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
राजेंद्र टेकाड़े शैक्षणिक, सामाजिक, साहित्य, रक्तदान आंदोलन, पठन आंदोलन आदि जैसे मूल्यवान सामाजिक कार्य कर रहे हैं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और उनके कई छात्र सरकारी सेवा में शामिल हो गए हैं। बालभारती के ‘किताब निर्माण की प्रक्रिया में वो शामिल होंगे !
ज्येष्ठ पत्रकार दुर्गादास पांडे, दिलीप वरोकर, शेषराव टाकलखेड़े, एकनाथ खजुरिया, रमेश गाढवे, सुनील ठाकरे, विरेंद्र वाघमारे, विजय धवड़, पांडुरंग मानकर, राजेंद्र बोरकर, योगेश चरडे, राजू बगवे, प्रमोद बोडखे, सतीश ढाबले, नीलेश पोपटकर, सिद्धार्थ लांडगे, प्रियंका जंगले, स्वाति सहारे , वैशाली बोरकर आदि ने बधाई दी है।