पंच कुंडीय यज्ञ के साथ विराट भक्ति सत्संग का समापन

नागपुर :- विश्व जागृति मिशन के तत्वावधान में रेशिमबाग के रामधाम पंडाल में आचार्य सुधांशु महाराज का 5 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग आयोजित किया गया। सत्संगके 5वें दिन सत्संग परिसर में पंच कुंडीय यज्ञ किया गया। साथ ही श्री राम के भजनों से परिसर राममय हो गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मिशन के महामंत्री दिलीप मुरारका, संध्या मुरारका, सत्संग के मुख्य यजमान गौरीशंकर अग्रवाल, आचार्य शिवदत्त शास्त्री,आचार्य शिवम पांडे,धनराज जैन उपस्थित थे। विराट भक्ति सत्संग की सफलतार्थ अशोक गोयल, विजय जयस्वाल, अजीत सारडा, लक्ष्मण मगनानी, रमेश सरोदे, विरेंद्र बंसल, शंकरसिंह परिहार, जयेश मांडळे, पद्माकर देशपांडे, दामोदर राऊत, संध्या मुरारका, सीतादेवी अग्रवाल, मंजू जैन, जयश्री देशपांडे, संध्या वेद, चंदा खुरपडे, अरुणा कडू,कुसुम खंडेलवाल, मंगला जैस, शरद विरखरे, राजकुमार जैस, अशोक जैन, मनोहर मालोदे, दिनेश लखमापुरे, सुनिल वोरा,ज्ञानेश्वर राघोर्ते,श्रीप्रकाश चौहान, सुधीर कठाले, आत्माराम मोतीयानी, अनिल कुलकर्णी, निमा भांडारकर, पोर्णिमा स्वामी, आशा आगे, नंदिता पात्रा, ज्योति फुलवानी, आशा नेब, वनिता सरोदे ,अरुण चकोले,संध्या आचार्य, शालीनी नायडू, छाया श्रीवास,वर्षा कानडे, रेखा निमजे,भगवती पटेल,नयना व्यास धनेश पाठक,अरुण चकोले, भाग्यश्री राघोर्ते, मिनाक्षी लूटे, शांति धांडे, उर्मिला धांडे, प्रीति लूटे, सहित अनेक गुरु भाई- बहन तथा युवा क्रांती दल प्रयासरत थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

श्री राम का हुआ दुग्धाभिषेक, श्री राधा कृष्ण मंदिर में साकार हुई अयोध्या

Tue Jan 23 , 2024
नागपुर :- वर्धमान नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में अयोध्या में राम लला की प्राण – प्रतिष्ठा निमित्त सोमवार को दिन भर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। सुबह भव्य प्रभात फेरी निकाली गई पश्चात भगवान राम का दुग्धाभिषेक सभी राम प्रेमियों ने किया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें विशेषकर रामलीला नाटिका, लवकुश गीत गायन बहुत ही […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com