नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव 53 वे अवतरण दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय पुलक पर्व का आयोजन पुलक मंच परिवार महावीरनगर स्थित कार्यालय में किया गया. पुलक पर्व का शुभारंभ मंदिर के सेवकों को अनाज वितरण से हुआ. जैन मंदिरों में सेवा देनेवाले सेवकों को अनाज वितरित किया गया. इस समारोह में प्रमुखता से श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे, अखिल दिगंबर जैन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी प्रमुखता से उपस्थित थे. सतीश जैन पेंढारी ने कहा सेवाभाव का कार्य गुरुदेव के प्रेरणा से मंच द्वारा शुरू हैं आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए. गुरुदेव का भविष्य में नागपुर में चातुर्मास होना चाहिए इसलिए सभी साथ मिलकर प्रयास किया जायेगा. संचालन शाखा के महामंत्री रमेश उदेपुरकर के किया. पुलक पर्व के दूसरे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. हेडगेवार ब्लड बैंक का सहयोग किया 40 रक्तदाताओं रक्तदान किया. समारोह पूर्व विधायक गिरीश व्यास, पुलिस उपआयुक्त अनुराग जैन, श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय मंत्री सुनील जैन पेंढारी, महिला मंच की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा डॉ. रिचा जैन, नरेंद्र सतीजा, संजय नखाते, राजेश झोड़, पंकज बोहरा, राकेश पाटनी, बाहुबली पलसापुरे प्रमुखता से उपस्थित थे. महावीर भांगे का 53 वा और नरेंद्र सतीजा का 140 वा रक्तदान था. कार्यक्रम के संयोजक राजेश जैन, अविनाश शहाकार थे. समारोह का संचालन मनोज बंड और राजेश जैन ने किया. विशेष सहयोग नम्ह्या फाउंडेशन, अमरस्वरूप फाउंडेशन, महावीर गृहनिर्माण सहकारी सोसाइटी, माझ महावीरनगर सोशल ग्रुप ने सहयोग किया. पुलक पर्व के तीसरे दिन आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव का विधान, पूजन, महाआरती हुई जिसमें शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, शरद मचाले ने सहयोग किया.
कार्यक्रम में दिलीप राखे, प्रशांत सवाने, विनय सावलकर, प्रशांत भुसारी, पवन झांझरी, कुलभूषण डहाले, नरेश मचाले, अतुल महात्मे, प्रकाश मारवडकर, डॉ. रवींद्र भुसारी, अरविंद हनवंते, शांतिनाथ भांगे, किशोर मेंढे, निलेश घ्यार, नितिन रोहणे, अनंतराव शिवनकर, सुरेश महात्मे, अमोल भुसारी, प्रकाश उदापुरकर, मनुकांत गडेकर, आशीष जैन, जितेंद्र गडेकर, राजेंद्र सोनटक्के, किशोर कहाते, मनोज मांडवगडे, प्रतिभा नखाते, शुभांगी लांबाडे, विभा भागवतकर, प्रिया बंड, मनीषा नखाते, रूपाली पंडित, शीला भांगे, वैजयंती कापसे, अर्चना गडेकर, जया गडेकर, रश्मि सोनटक्के, सविता मांडवगडे आदि उपस्थित थे.