– मानव-मानव मे मैत्री शांती की ऊर्जा निर्माण करे – यशवंत तेलंग
नागपूर :- संस्था के अध्यक्ष यशवंत तेलंग की अध्यक्षता में आज दिनांक १८/०५/२०२४ जेष्ठ समाज सेवक कृष्णदत्त चौवे इनके शुभ हस्ते दिक्षाभूमी तथागत गौतमबुध्द तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनके पुतलों को भव्य पुष्पमाला अर्पण कर उनकेही शुभहस्ते पंचशील ध्वज बताकर मेत्ता शांती यात्रा का आरंभ किया गया उस वक्त योगेश ठाकरे, रत्नाकर वाडके, चंद्रकांत वाघमारे, टेंभुरने, रामटेके इनके प्रमुख उपस्थिती में बुध्द बंदना लेकर यह यात्रा का आरंभ किया गया।
दिनांक १९/०५/२०२४ को नागपूर रेल्वे स्टेशन से सुबद्ध ६ बजे रेल मार्ग से मेत्ता शांती यात्रा दिक्षाभूमि से बौध्दगया विहार तथा कर्नाटक, बैंग्लोर तथा मध्यप्रदेश और विभिन्न राज्य का भ्रमण कर बौध्दगया में बुध्द जयंती पर मेत्ता शांती ज्योत प्रज्वलन महाबोब्दी विहार समिती के अध्यक्ष तथा जिल्हाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. सह अध्यक्ष बीटीमएसी जिला गया (विहार) के शुभ हस्ते यशवंत तेलंग इनके अध्यक्षता में विभिन्न देशों के अभ्देय भन्ते प्रमुख अतिथी गुनेश्वर मागेरी, भन्ते डॉ. यु. संदामुनी माधेरो, भनो महेन्द्र भिक्खु, भन्नो नंद रतन भिक्खु, भन्ते डॉ. कछायन भिक्खु, अभय रतन बौब्द राष्ट्रीय आयोजक एवं समन्वयक बौध्द संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति, भारत. अॅड. शैलेष नारनवरे इत्यादी श्रीलंका, तिबेट, जापान, भुटान, कमबोडीया, ऐसे विभिन्न सभी राष्ट्र के बौध्दविद्वारों के अध्यक्ष श्रध्देय भन्ने प्रमुख उपस्थिती में मेत्ता शांती ज्योत का प्रज्वलन बौध्दगया महाबोच्दी विहार कॅम्पस ने किया जायेंगा।
बुध्द जयंती के शुभदिन पर अनेक नागपूर के प्रतिष्ठीत समाजसेवक, धम्मबंधु यशवंत तेलंग के नेतृत्व में ९० दिन के आमनेर भन्ते की दिक्षा लेकर मेत्ता शांती यात्रा को सफल बनाने हेतु योगेश ठाकरे, विरेंद्र यडिकर, गा. कृष्णदत्त चौबे, संदिप सिंग, पंडीत वाममारे, रत्नाकर बाळके, राजु कोलते, विजय गणभीये, मौरध्यग अठाक, विजय आवळे, संम्यक तेलंग, वासनिक, निलेश वाघमारे, जुनेद अली, अॅड. शशांक शुक्ला, अनुपमा तेलंग, प्रीती दहिकर, शालिनी शिरसागर आदी उपासक अथक परिश्रम कर मानव मानव में मैत्री शांती का संदेश अपने भ्रमण मे आमनेर भन्ते देंगे।