वेकोलि में कोयला श्रमिक दिवस संपन्न

नागपूर :- टीम वेकोलि ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज दिनांक : 01 मई 2024 को कोयला श्रमिक (खनिक) दिवस मनाया। कंपनी मुख्यालय में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने कोयला खनिक की मूर्ति एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी को श्रमिक दिवस तथा महाराष्ट्र स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कर्मियों की खुशहाली और बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। साथ ही उन्होंने श्रम एवं श्रमिक के इतिहास का जिक्र करते हुए श्रम तथा श्रमिकों के महत्व पर अपनी बात रखी।

इस अवसर पर उपस्थित निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने भी कोयला खनिक की मूर्ति एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

खनिक दिवस के कार्यक्रम में सीएमडी जय प्रकाश द्विवेदी ने उपस्थित सभी को देश हित में श्रम के द्वारा सहभागी होने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कल्याण मंडल सदस्य श्री कामेश्वर राय एवं अजय पाल यादव तथा महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (जनसंपर्क) मिलिंद चहांदे ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उष्णतेच्या लाटेने मोर्शी तालुक्यातील नागरिक हैराण ! 

Wed May 1 , 2024
रुपेश वाळके, प्रतिनिधी – शेतीकामावर विपरित परिणाम ; नियोजन कोलमडले !   दापोरी :– मोर्शी तालुक्यात मागील १५ दिवसांपासून उन-पावसाचे वातावरण पाहायला मिळत असून मोर्शी तालुक्याला वादळी अवकाळी पाऊस गारपिटीने झोडपले असतांना आता पुन्हा उन्हाळ्याच्या झळा वाढत असल्याने तालुक्यातील नागरिक हैराण झाले आहेत. मोर्शी तालुक्यात मागील आठ दिवसा पासून सूर्य अक्षरशः आग ओकू लागला आहे. याचा जनजीवनावर परिणाम झाला असून जनजीवन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com