भागवत कथा पुराण में सभी ग्रंथों का सार: योगेश कृष्ण महाराज

नागपुर :-श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। उक्त आशय के उद्गार मानेवाड़ा रोड, बालाजी नगर में जारी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में कथाकार योगेश कृष्ण महाराज ने भक्तों से कहे। कथा का आयोजन शीतला माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया है।कथा के मुख्य यजमान देवीदास देशमुख परिवार हैं। कथावाचक ने आगे कहा कि भगवान नारायण ने अनेक लीलाएं की हैं और अनेक अवतारों में मनुष्य को सामान्य रूप से जीने की शिक्षा दी है। उन्होंने आगे कहा कि जब सौभाग्य का उदय होता है तभी भागवत कथा सुनने मिलती है। भगवान सत्य स्वरूप हैं।भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

आज व्यास पीठ का पूजन यजमान परिवार ने किया।कथा का समय दोपहर 2 से 6 बजे तक रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील मंदिर समिति ने की ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बदलत्या काळानुसार फॅक्स मशीन झाल्या कालबाह्य होण्याच्या मार्गावर

Sat Mar 25 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आजच्या स्पर्धात्मक युगात मोबाईल क्रांती पसरली असून इंटरनेट आणि मोबाईल च्या अतिवापराने अत्यंत महत्वाचा जाणारा फॅक्स मशीन आता कालबाह्य होण्याच्या मार्गावर आहे. इलेक्ट्रॉनिक मशीनच्या सहाय्याने पाठविलेले संदेशपत्र म्हणजे फॅक्स होय.शासकीय, निमशासकीय कार्यालय, रुग्णालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठाने आदी अनेक ठिकाणी महत्वाची माहिती, घटना, तक्रारी,निवेदन, शासकीय दस्तावेज, अपडेट माहिती, सांख्यकीय माहिती किंवा अन्य काही कमी वेळात नियोजित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com