कोयला उत्पादन बढ़ाने हेतु कोल इंडिया ने तेज किए प्रयास

चेयरमैन कोल इंडिया ने की एमडीओ के साथ बैठक

नागपुर – देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के मददेनजर कोल इंडिया द्वारा आगामी समय में कोयला उत्पादन और बढ़ाए जाने के प्रयासों की कड़ी में कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) के साथ बैठक की। बैठक में कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी)  बी. वीरारेड्डी एवं सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार सहित कोल इंडिया के आला अधिकारी उपस्थित रहे। इस ऑनलाइन बैठक में 24 एमडीओ ने हिस्सा लिया।

आगामी समय में कोल इंडिया द्वारा खोली जाने वाली नई कोयला खदानों में से कुछ खदानों से एमडीओ मोड के जरिये कोयला उत्पादन करने की कोल इंडिया की योजना है। इसी कड़ी में आयोजित इस बैठक में एमडीओ ने कोल इंडिया की इस योजना पर अपने विचार एवं सुझाव दिए।

साथ ही, कोल इंडिया की 20 बंद या परित्यक्त भूमिगत कोयला खदानों से निजी क्षेत्र की सहभागिता से रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर फिर से कोयला उत्पादन शुरू किए जाने के कोल इंडिया के प्रयासों के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई। ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एसईसीएल एवं डब्ल्यूसीएल में स्थित इन बंद या परित्यक्त खदानों के लिए निविदा प्रक्रिया में शामिल होने वाले संभावित बोलीदाताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया और कोल इंडिया प्रबंधन से संबंधित जानकारी हासिल की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

संविधानाला धक्का लावण्याचा केंद्र सरकारचा प्रयत्न - डॉ. नितीन राऊत

Tue Jun 7 , 2022
संविधान उद्देशिका अशोक स्तंभाचे लोकार्पण नागपूर  – विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांनी दिलेल्या संविधानाने आम्हाला सन्मानाने जगण्याचा अधिकार दिला. या संविधानाच्या चारही स्तंभाला  धक्का लावण्याचे काम केंद्रातील सरकार करीत असल्याचा आरोप राज्याचे ऊर्जामंत्री व नागपूरचे पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत यांनी केला. बेझनबाग येथील मैत्री बुद्ध विहारात उभारण्यात आलेल्या संविधान उद्देशिका अशोक स्तंभाचे लोकार्पण पालकमंत्र्यांच्या हस्ते झाले. त्यावेळी ते बोलत होते. अध्यक्षस्थानी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!