CMPDIL CMD मनोज कुमार सह 4 कोल अधिकारी CIL CHAIRMAN की रेस में 

– सीआईएल के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय कुमार,सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा सम्मिलित हैं। 

नागपुर :- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बनने की दौड़ के लिए प्रतिभागी नामजद हो चुके हैं। साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम आएगा और तब पता चलेगा कि विश्व की सबसे बड़ी कोयला कंपनी सीआईएल का अगला चेयरमैन कौन होगा। इधर, इस पद के लिए सीआईएल और अनुषांगिक कपंनियों से चार अफसरों ने भी दावेदारी की है।

यहां बताना होगा कि लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर पद के लिए अगस्त में आदेवन आमंत्रित किया था। इसके लिए 25 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। दरअसल सीआईएल के वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल एक जुलाई, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इधर, बताया गया है चेयरमैन बनने के लिए सीआईएल एवं अनुषांगिक कपंनियों से चार अधिकारियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। इनमें सीआईएल के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय कुमार, सीएमपीडीआईएल के सीएमडी मनोज कुमार, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा सम्मिलित हैं। इनके अलावा पब्लिक सेक्टर्स के भी कुछेक अफसरों ने आवदेन प्रस्तुत किया है।

बताया जा रहा है कि कोल इंडिया का चेयरमैन सीआईएल या पब्लिक सेक्टर से बाहर से भी कोई बन सकता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किन- किन कंपनियों से कितने अधिकारियों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन दिया है। वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैज और मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।

माना जा रहा है कि इस पद के लिए फिर से किसी आईएएस अफसर का भी चयन हो सकता है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने अभी साक्षात्कार की तिथि तय नहीं की है। एक नवम्बर को अमृतलाल मीणा ने नए कोल सचिव का पदभार ग्रहण किया है। करीब सात माह बाद सीआईएल को नया चेयरमैन मिल जाएगा।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

11वें वेतन समझौते की बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही - CIL निदेशक कार्मिक रंजन का कथन 

Mon Nov 14 , 2022
नागपुर :- कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते को लेकर कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा है कि से जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेतन समझौते को लेकर जेबीसीसीआई की बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (DPE) की गाइडलाइन को लेकर विनय रंजन ने कहा कि […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com