सीएमडी डब्ल्यूसीएल जे. पी. द्विवेदी को “सीईओ ऑफ़ दि इयर” अवार्ड

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी को पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा “सीईओ ऑफ़ दि इयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार के माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक द्वारा दिनांक 08 नवंबर 2024 को मैंगलोर में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

यह सम्मान जे. पी. द्विवेदी को कोयला खनन में मशीनीकरण को बढ़ावा देने, क्षेत्र में व्यवसाय के नए मॉडल क्रियान्वित करने, भूमिगत कोयला खनन में आमूलाग्र परिवर्तन लाते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने आदि के साथ ही, जनसंपर्क गतिविधियों के उत्कृष्ट नेतृत्व और योगदान के लिए प्रदान किया गया है। जे. पी. द्विवेदी एक कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि उनके नेतृत्व में डब्ल्यूसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन किया है। उनके कार्यकाल में डब्ल्यूसीएल ने कोयला उत्पादन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, सीएसआर आदि क्षेत्रों में भी लगातार महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

पुरस्कार प्रदान करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने उद्योग में द्विवेदी के योगदान की सराहना की तथा उनकी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य एवं कोयला उद्योग में स्थाई प्रणालियों के निर्माण की क्षमता का उल्लेख किया।

जे.पी. द्विवेदी ने इस अवार्ड का श्रेय पुरी टीम डब्लूसीएल को देते हुए कहा कि यह अवार्ड टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि टीम डब्लूसीएल निरंतर कोयला उद्योग एवं राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देती रहेगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आदिवासी समाजाच्या विकासासाठी अनेक निर्णय घेणाऱ्या महायुतीला पुन्हा सत्ता द्या 

Mon Nov 11 , 2024
– अमरावतीतील प्रचार सभेत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे आवाहन अमरावती :- आदिवासी, मागास समाजाच्या उन्नतीसाठी केंद्रातील मोदी सरकार आणि राज्यातील महायुती सरकारने अनेक योजना राबवून मागास परिसरात विकासाची गंगा पोहोचवण्याचा प्रयत्न आम्ही करत आहोत. महाविकास आघाडीचा कमिशनखोर आमदार असला तर केंद्राच्या योजना आदिवासी, दलित, मागासांपर्यंत पोहोचणार नाहीत. केंद्र सरकारच्या योजनांचा प्रत्येक पैसा गरीब गरजूंपर्यंत पोहोचवणारा आमदार हवा असेल तर महायुतीचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!