प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर बना छत्तीसगढ़ी गाना “Monalisa हाय हाय मोर Monalisa” हुआ लॉन्च

रायपुर :- प्रयागराज महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उनकी मासूमियत और ठेठ अंदाज ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। अब उनकी लोकप्रियता को देखते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा में एक विशेष गीत “Monalisa हाय हाय मोर Monalisa” लॉन्च किया गया है।

छत्तीसगढ़ी यूट्यूब चैनल “Mayaru Noni” ने इस गाने को प्रस्तुत किया है, जो मोनालिसा की सरलता और उनकी वायरल प्रसिद्धि को दर्शाता है। गाने में छत्तीसगढ़ की लोकधुनों और मॉडर्न बीट्स का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा।

*सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल*

इस गाने को रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। लोग इसे छत्तीसगढ़ी भाषा में मोनालिसा के लिए खास तोहफा मान रहे हैं। इस गाने के बोल छत्तीसगढ़ी भाषा की मिठास को दर्शाते हैं, जिसे गीतकार राजेश सिंह क्षत्री ने लिखा है।

*छत्तीसगढ़ी बोली को बढ़ावा देने की पहल*

“Mayaru Noni” चैनल लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रहा है। चैनल mayaru noni के संचालक राजेश सिंह क्षत्री ने कहा की

“हमारी कोशिश यही है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को एक नए रूप में पेश किया जाए, ताकि यह पूरे देश और दुनिया में लोकप्रिय हो। मोनालिसा जी की कहानी ने सबका दिल छू लिया, इसलिए हमने यह खास गाना बनाया है, हमे विश्वास है की इस गीत को छत्तीसगढ़ से बाहर के लोग भी सुनेंगे और इसे पसंद करेंगे ।”

*कहां देख सकते हैं यह गाना?*

इस गाने को YouTube चैनल “Mayaru Noni” पर रिलीज किया गया है। आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं:

🔗 https://youtu.be/JNpJbK57Y3I?si=7p7mculJ4k25CbMh

*सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा करें*

यदि आपको यह गाना पसंद आए तो #Monalisa_hai_hai_mor_Monalisa हैशटैग के साथ अपने विचार शेयर करें और छत्तीसगढ़ी संगीत को सपोर्ट करें।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणाऱ्या 40 प्रकरणांची नोंद

Thu Mar 20 , 2025
– उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई  नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, 79 मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाई ची सुरुवात केली आहे. गुरुवार (20) रोजी शोध पथकाने 40 प्रकरणांची नोंद करून रु.44,200/- रुपयाचा दंड वसूल केला. हाथगाडया, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले, छोटे भाजी विक्रेते यांनी लगतच्या परिसरात अस्वच्छता […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!