छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता

– बालक वर्ग में मेजबान राजनांदगांव व बालिका वर्ग में सांई राजनांदगांव बनी चैम्पियन

राजनांदगांव :- छत्तीसगढ हाॅकी द्वारा संचालित एवं जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित 5वी छत्तीसगढ सब जूनियर राज्यस्तरीय बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन समारोह अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम राजनांदगांव में मधुसूदन यादव पूर्व सांसद व पूर्व महापौर राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य, किशुन यदू नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजनांदगांव, के अध्यक्षता, रेखा पदम अंतर्राष्ट्रीय व्हालीबाॅल खिलाडी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं छत्तीसगढ हाॅकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, नीलम जैन, आशा थाॅमस, शिवनारायाण धकेता सचिव जिला हॉकी संघ, रामअवतार जोशी, गणेश प्रसाद शर्मा, भगवत यादव, चंदन भारद्धाज, रणविजय प्रताप सिंह, महेन्द्र ठाकुर,मृणाल चौबे (अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी) प्रिंस भाटिया, अनुराज श्रीवास्तव, शिवा चौबे, अजय झा योगेश द्विवेदी, राजू वर्मा,घनश्याम प्रसाद छोटे लाल, की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी अनिशा साहू व भुमिक्षा साहू, का साल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

आयोजन में मुख्यअतिथि मधुसूदन यादव ने अपने उद्धबोधन में कहा कि वरिष्ठ खिलाडियों को देख कर अच्छा लगा इसी का फल है कि यह हाॅकी नर्सरी लगातार आगे बढ रही है हमारे शहर की दो बालिकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर शहर का नाम रौशन किया आज फायनल मैच में दोनो टीमो ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया उन्होने इस अवसर पर कहा कि यहां व प्रदेश के खिलाडियों को शासन द्वारा बेहतर सुविधा देने का प्रयास लगातार चल रहा है उन्होने राजनांदगांव के खेल स्टेडियम की स्वरूप को बहुत जल्दी ही सुविधा युक्त व खिलाडियों के अनुरूप बनवाने की पहल किए जाने की जानकारी दी व खिलाडियों को किसी भी प्रकार की खेल सामग्रीयों के कमी नही होने की बात कही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हाॅकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने अपने स्वागत भाषाण में कहा कि इस तरह के आयोजन से सुदुर क्षेत्रो में भी हाॅकी को बढवा मिले है जिससे प्रतिभाओं को आगे लाने का मौका हमे मिला इस स्पर्धा से चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें कल 25 जून से बालक व बालिका वर्ग की राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है वंही 21 जुलाई से 28 जुलाई तक इस हाॅकी नर्सरी में वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिका की हाॅकी प्रतियोगिता भी आयोजित कि जायेगीं। इसके पूर्व अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया.

आज खेले गए मैचो में मेजबान राजनांदगांव रहा चैम्पियन

सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग का फायनल मैच हाॅकी दुर्ग विरूद्ध सांई राजनांदगांव के मध्य खेला गया सांई राजनांदगांव सांई राजनांदगांव ने इस एकतरफे मुकाबले मे हाॅकी दुर्ग को 8-0 गोलो से पराजित कर फायनल को खिताब अपने नाम किया सांई राजनांदगांव शुरूवात से ही आक्रमाक पारी खेलते हुए मैच के 3रे 4चैथे 5वें और 8वें मिनट मेें नैना सोनकर ने 2 गोल प्रियांशी मौर्या और दुबी रावत 1-1 गोल करते हुए 4-0 गोल की बढत बना ली हाॅकी दुर्ग के खिलाडी लगातार गोल करने के प्रयास में रही किन्तु संाई राजनांदगांव ने उन्हे हर समय नकाम करते रहे सांई राजनंादगांव के खिलाडियो शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 17वें मिनट 18वें मिनट संजना निषाद ने लगातार 2 गोल किया वहीं 29वें मिनट और 38वें मिनट में भावना यादव और दुबी रावत ने 1-1 गोल किया वहीं बालक वर्ग में खेले गए फायनल मैच मेजबान राजनांदगांव विरूद्ध स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर के मध्य खेला गया मेजबान हाॅकी राजनांदगांव ने एकतरफे मुकाबले में 8-0 गोल से जीत दर्ज कर राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता खिताब अपने नाम किया मेजबान टीम राजनांदगांव ने शुरूवाती दौर से आक्रमक पारी खेलते हुए मैच के 3रे मिनट में आदर्श ने गोल किया वहीं राजनांदगांव की ओर से आदर्श सिंह ने 4 गोल अजय यादव ने 1 गोल ओम यादव ने 1 गोल गुलशन यादव ने 1 अभिषेक यादव ने 1 गोल किया इस प्रकार हाॅकी राजनांदगांव ने स्पोटर्स हाॅकी अकादमी को 8-0 गोल से पराजित कर 5वीं सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

फायनल मैच के पूर्व प्रातः में दोनो वर्ग के तीसरे व चैथे स्थान के लिए मैच खेले गए जिसमें बालिका वर्ग में मेजबान राजनांदगांव व बालक वर्ग में हाॅकी दुर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया पहले खेले गए बालिका वर्ग में हाॅकी राजनांदगांव ने हाॅकी बेमेतरा को 4-0 गोल से पराजित करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया इस एकतरफे मुकाबले में हाॅकी राजनांदगांव की ओर से गीतू ने 1 गोल,राशि ने 1 गोल सिमरन ने 1 गोल व चांदनी ने 1 गोल किया था। वहीं बालक वर्ग में खेले गए मैच में हाॅकी दुर्ग ने हाॅकी बिलासपुर को 4-1 गोल से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया हाॅकी दुर्ग की ओर से मैच के 2रे ही मिनट हाॅकी दुर्ग की ओर से तुषार ने गोल किया वंही बिलासपुर की ओर से मैच के 3रे मिनट में चंदू ने गोल कर 1-1 गोल की बराबरी पर रही वंही हाॅकी दुर्ग की की ओर से चंदन, तुषार,व रेहान ने 1-1 गोल किया

उपस्थित आतिथियों द्वारा 5वंी राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में विजेता हाॅकी राजनांदगांव उपविजेता स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर,तृतीय हाॅकी दुर्ग व बालिका वर्ग में विजेता सांई राजनांदगांव, उपविजेता हाॅकी दुर्ग और तृतीय स्थान पर हाॅकी राजनांदगांव के खिलाडियों को पुरूस्कृत किया गया.

प्रतियोगिता में आयोजन समिति के अमित माथुर, तीरथ गोवस्वामी, शकिल अहमद, सचिन खोब्रागढे, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा,आशिष सिन्हा, खुशाल यादव, तकनिकी अधिकारी व निर्णायकगण का विशेष सहायोग प्राप्त हुआ समापन समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चैबे ने किया वहीं आयोजन समिति के सचिव विरेन्द्र सिंह भाटिया ने आभार व्यक्त किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

छत्रपती शाहू महाराज युवाशक्ती करीअर शिबीर

Tue Jun 25 , 2024
यवतमाळ :- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, यवतमाळ येथे छत्रपती शाहू महाराज युवाशक्ती करीअर शिबीराचे आयोजन करण्यात आले होते. शिबिराचे उद्घाटन पालकमंत्री संजय राठोड यांच्याहस्ते करण्यात आले. कार्यक्रमाला जिल्हा व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी जी.यु.राजुरकर, कौशल्य विकासच्या सहाय्यक आयुक्त विद्या शितोळे, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थेचे प्राचार्य विनोद नागोरे, तज्ञ मार्गदर्शक डॉ.विवेक गंधेवार, डॉ.प्रशांत गावंडे तसेच सरफराज अहमद सौदागर उपस्थित होते. यावेळी पालकमंत्र्यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com