नागपूर :- रेलवे प्रशासन स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें लगातार सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अनाधिकृत वेंडरों के कारण होने वाली असुविधाओं को दूर करने पेंट्रीकरों में खानपान सामग्रियों की गुणवत्ता और निर्धारित रेट पर खाद्य सामाग्री तथा ब्रांडेड सील बंद पेयजल बोतल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पेंट्रीकरों में उपलब्ध सभी उपकरणों की स्थिति व रखरखाव की नियमित जांच हेतु दिनांक 07 दिसम्बर’25 से 13 दिसम्बर 25 तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
दिलीप सिंह- वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के दिशानिर्देश पर वाणिज्य निरीक्षक एवं टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा विभिन्न गाडियों तथा प्रमुख स्टेशनों में जाँच अभियान चलाये जा रहे है। इस अभियान में ट्रेनों के पेंट्रीकरों में खानपान सामग्रियों की गुणवत्ता और निर्धारित रेट पर खाद्य सामाग्री तथा ब्रांडेड सील बंद पेयजल बोतल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पेंट्रीकरों में उपलब्ध सभी उपकरणों की स्थिति व रखरखाव की नियमित जांच सहित नागपुर-दुर्ग, गोंदिया-बालाघाट-जबलपुर, बालाघाट-नैनपुर, गोंदिया-नागभीड़ आदि रेल खण्डों के रेल गाड़ियों/स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम कर अनाधिकृत वेंडरों के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत पिछले तीन दिन 07,08 तथा 09 दिसम्बर को जाँच के दौरान रेल गाड़ियों में बिना टिकट /अनियमित व अन्य कुल 179 मामलों से 51070/- जुर्माना स्वरुप रूपए वसूले गए । वहीँ दिनांक 09-12-2024 को गाडी क्र.12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस निरीक्षण के दौरान 01 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गये वहीँ 3 यात्रियों के ट्रेन के पायदान पर यात्रा के करने हेतु रेल नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान पेंट्रीकार में खानपान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण से संबन्धित विभिन्न उपकरणों की सही स्थिति की जांच व उपलब्धता की जाँची गई । पेंट्रीकार में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया एवं व अन्य ब्रान्ड का पानी नहीं बेचने की सख्त हिदायत भी दी गई ।