नागपुर :-शनि प्रदोष के अवसर पर आज लोहापुल, सीताबर्डी के पुरातन जागृत शनि मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा का अभिषेक एवं महाआरती गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में की गई।शनि मंदिर शनिदेव के जयघोष से गूंज उठा।शनिदेव का श्रृंगार किया गया। मंदिर में असंख्य भक्तों ने अभिषेक व आरती का लाभ लिया।
पंडित ओम शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजे से भगवान शनि देव का नीलम,स्वर्ण व रजत अभिषेक वैदिक ब्राह्मणों ने सम्पन्न कराया। 17 जुलाई को शनिदेव जन्मोत्सव व मंदिर के 120वें स्थापना दिवस पर मंदिर में विशेष आयोजन किया जाएगा। सोमवती अमावस्या को सुबह 5 बजे से 12 बजे तक अभिषेक व शाम को 4 बजे से 5 दिवसीय मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शनिदेव मनोकामना हवन, यज्ञ व शाम को 7 बजे ज्योति विसर्जन होगी।6 अगस्त को महाप्रसाद का आयोजन होगा। सभी भक्तों से लाभ लेने की अपील मंदिर की ओर से की गई है।