चंद्रशेखर बावनकुले के उम्मीदवारी आवेदन पर नौ घंटे तक सुनवाई

नागपुर – कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र भोयर ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा दिए गए हलफनामे को बदलने सहित कई आपत्तियां उठाईं। सुनवाई करीब नौ घंटे तक चली। जिला कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर विमला आर ने कहा कि बावनकुले ने हलफनामे में बदलाव नहीं किया बल्कि अतिरिक्त जानकारी जोड़ी. उन्होंने आपत्तियों को खारिज कर दिया।
विधान परिषद के स्थानीय निकाय क्षेत्र के लिए चुनाव की हवा चल रही है. इसके लिए पांच उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बुधवार को इसकी जांच की गई। सभी पांच उम्मीदवारों के आवेदनों को वैध घोषित कर दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी भोयर ने भाजपा प्रत्याशी बावनकुले के आवेदन पर आपत्ति जताई थी। वह कोराडी में महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान के प्रमुख हैं और उन्होंने अपने हलफनामे में यह जानकारी नहीं दी.बाद में उन्होंने इसमें संशोधन कर नया हलफनामा दिया। अदालत में मामलों के विवरण का खुलासा नहीं किया गया था। लड़के का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है कि वह चिन्ह पर निर्भर है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के नाम पर एक हॉल था और वस्तु एवं सेवा कर न के बराबर दिखाया गया था।
राजेश गोलहर व एड. अमित बंध और भोयर की ओर से सत्यजीत दस्तेरे, नितिन दहिकर और सूरज लोलगे ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर सुजाता गांधे और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर मीनल कलास्कर मौजूद रहीं। सूत्रों के मुताबिक सुबह 11 बजे सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई रात 8.30 बजे तक चली।
भोयर की सभी आपत्तियों पर जिला कलेक्टर ने सुनवाई की. सूत्रों ने बताया कि कुछ जगहों पर दिक्कत होने के कारण उन्होंने वरिष्ठ स्तर से मार्गदर्शन लिया था। करीब 9 घंटे तक चली सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए बावनकुले के आवेदन को स्वीकार कर लिया.
नियमों का उल्लंघन
नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों के शपथ पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर चिपकाए जाने चाहिए। इस चुनाव में पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन कार्यालय के बाहर किसी भी उम्मीदवार का कोई शपथ पत्र प्रदर्शित नहीं किया गया। इसलिए कहा जा रहा है कि चुनाव विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है.
भाजपा प्रत्याशी बनवनकुले के हलफनामे में जगदंबा देवस्थान की जानकारी नहीं थी। उन्होंने संशोधित हलफनामा दिया। रिटर्निंग ऑफिसर केंद्रीय चुनाव आयोग के दबाव में काम कर रहा है। मैं इसके खिलाफ कोर्ट में अपील करूंगा क्योंकि अवैध काम किया जा रहा है.
– रवींद्र भोयर, प्रत्याशी, कांग्रेस
सभी पांच आवेदन मान्य
चंद्रशेखर बावनकुले (भाजपा), रवींद्र भोयर (कांग्रेस), प्रफुल्ल गुड्डे (कांग्रेस), मंगेश देशमुख (निर्दलीय), सुरेश रेवतकर (निर्दलीय) सभी को वैध घोषित किया गया।
दिनेश दमाहे 
9370868686

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

अभियंत्यांनी बांधकामात नवीन तंत्राचा वापर स्वीकारावा : ना. नितीन गडकरी - सिव्हिल अभियंत्यांची 36 वी राष्ट्रीय परिषद

Thu Nov 25 , 2021
अभियंत्यांनी बांधकामात नवीन तंत्राचा वापर स्वीकारावा : ना. नितीन गडकरी – सिव्हिल अभियंत्यांची 36 वी राष्ट्रीय परिषद नागपूर- रस्ते असो की इमारत बांधकामात अभियंत्यांनी नवीन तंत्राचा वापर स्वीकारून बांधकामाचा खर्चात बचत करावी. हे करताना प्रदूषण होणार नाही याची विशेष काळजी घ्यावी. तसेच बांधकाम क्षेत्रासाठी लागणार्‍या वाहनांमध्ये जैविक इंधनाचा वापर करावा. यामुळे पर्यावरण दूषित होणार नाही असे प्रतिपादन केंद्रीय रस्ते, महामार्ग […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com