नागपूर – मेहमूदा शिक्षण एवं महिला ग्रामीण विकास बहुदेशीय संस्था के तहत कार्यरत सेंट्रल इंडिया लॉ कॉलेज गोधनी में भारत के पहले राष्ट्रपति और खुद एक बहुत ही प्रख्यात वकील डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती अवसर पर “Advocate Day ” मनाया गया।
इस कार्यक्रम डॉ. एस.एम. राजन, सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ के निदेशक, डॉ. यास्मीन सिद्दीकी, सेंट्रल इंडिया अध्यापक कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. स्वाति राउत, प्रिंसिपल सेंट्रल इंडिया बी.एड. कॉलेज और डॉ. सीमा चिखले, सेंट्रल इंडिया विमेंस कॉलेज प्रधानाचार्य एसएनडीटी बी.एड. समारोह में महाविद्यालय प्रमुख के रूप से उपस्थित थे।
स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए डॉ. राजन ने अपने भाषण में आधुनिक समाज में अधिवक्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “मुकदमों को लड़ने के अलावा, वकील नि: शुल्क मामले करके और गरीबों और जरूरतमंदों को कानूनी सेवाएं देकर समाज को अपना कौशल और ज्ञान प्रदान करते हैं” ।
डॉ. यास्मीन सिद्दीकी ने कहा कि वकीलों ने हमारे संविधान का मसौदा तैयार करने में केंद्रीय भूमिका निभाई। डॉ. स्वाति राउत ने धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और समतावाद की मूल अवधारणा के विस्तार में वकीलों द्वारा निभाई गई भूमिका का उल्लेख किया। डॉ. सीमा चिखले ने सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र में वकीलों की भूमिका पर बात की।कार्यक्रम का संचालन प्रो. दुर्गा इंगले ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. शभाना अंजुम ने दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
दिनेश दमाहे
9370868686