महंगाई की मार के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में काफी बड़ी कटौती की है। इसकी वजह से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम आदमी में काफी असंतोष देखने को मिल रहा था। सरकार के इस कदम से पेट्रोल की कीमत मेंं 9.5 रुपये और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। सरकार ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बड़ी राहत देते हुए इसकी कीमत में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की है।

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़े ऐलान किए हैं. केंद्र सरकार ने जहां, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है, वहीं गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी का भी ऐलान किया है. यह सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेगी. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इस साल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा.’

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

ट्रॅक्टर वरून नियंत्रण सुटल्याने चालकाचा मृत्यु

Sat May 21 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कन्हान : – पोलीस स्टेशन अंतर्गत उत्तरेस दोन कि मी अंतरावरील शाहानी ट्रेडर्स जवळुन मृतक आपल्या ताब्यातील ट्रॅक्टरने पाण्याचे टँकर घेऊन कन्हान कडे जात असतांना ट्रॅक्टर वरून नियंत्रण सुटुन टँकटर पलटी झाल्याने चालकाचा कमरेला, पाठीच्या मनके ला व चेहऱ्याला मार लागुन रक्तस्राव झाल्याने चालक सचिन शिंदे चा घटनास्थळी मृत्यु झाल्याने कन्हान पोलीसांनी पोस्टे ला गुन्हा दाखल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com