जरूरतमंद बच्चियों व अनाथ आश्रम के बच्चो के साथ मनाई दीपावली

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड नागपुर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंद गरीब बच्चियों व अनाथ आश्रम के बच्चो के साथ दीपावली मिलन का आयोजन शिव मंदिर दीपावली मिलन आयोजन समिति व कॉम्हेड (यू के) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर नागपुर क्षेत्र के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नितिन राऊत, सुमेधा नितिन राऊत, कॉम्हेड के निदेशक व प्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, प्रसिद्ध बाल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत वानखेड़े, डॉ. संजय मालवीय, गुरुनानक इंस्टीट्यूट के सीएमडी सरदार नवनीत सिंग तुली, आंध्र असोसिएशन के सचिव एम. एन. राव, विश्वजीत डे , नियोग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते, दीपक लालवानी, वसंत पालीवाल, दीपक बागड़ी, जीरो माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा, भागवताचार्य प . नंदकिशोर पांडे सहित नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, प्रकाशराव, पी. सत्याराव प्रमुखता से उपस्थित थे। अथितियो का स्वागत शाल श्रीफल देकर प. कृष्ण मुरली पांडे द्वारा किया गया।

दीपावली मिलन समारोह में आयोजन समिति द्वारा प्रगतिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय, विद्युत विहार कोराडी की 40 जरूरतमंद छोटी बच्चियों को फुटबाल किट जिसमे फुटबॉल, जूते, मोजे, टी शर्ट, शॉर्ट पैंट, गार्ड, पानी की बोतल व बैग दिया गया। इसी तरह श्री अनाथ सेवा आश्रम अशोक चौक, नागपुर के 20 बच्चो को उनकी जरूरत का सामान जिसमें जींस पैंट, शर्ट, अंतर वस्त्र, शूज, टॉवल, रुमाल, साबुन, पेस्ट, ब्रश , जूते दिए गए। उसी तरह सभी बच्चों को कॉम्हेड की तरफ से मिठाई डिब्बा दिया गया।

दीपावली के पूर्व इस तरह का सामान पाकर बच्चियोंके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था। इस अवसर पर डॉ. नितिन राऊत ने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी बच्चियों को आगे बढ़ने व अपने माता पिता का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहन दिया। डॉ. बोधनकर ने बच्चो खानपान व अच्छे स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन किया। डॉ. विनीत वानखेड़े ने बच्चों के ब्रेन को तंदुरुस्त रखने के टिप्स बच्चो को दिए। डॉ. प्रवीण डबली ने बच्चो को योग, प्राणायाम व ध्यान के महत्व को समझाते हुए उसके फायदे बताए। इसे अपने जीवन में अपनाकर अच्छे खिलाड़ी, अच्छे छात्र बनकर जरूरतमंद की मदद करने के लिए बच्चो को प्रोत्साहित किया। सभी ने एक दूसरे को दीपावली को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रकाश राव, पी. सत्याराव, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटूलवार, श्रीकांत रॉय, मनीष नायडू , रमेश पटनायक, दीपांकर पॉल, विलास खोड़े सहित सभी सदस्य व महिला सदस्यों ने अथक प्रयास किए। मंच संचालन डॉ. प्रवीण डबली ने किया तथा सभी सहयोगी का आभार प्रकाशराव गुंडु ने माना।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मतदान पथकांचे दोन दिवसांचे पहिले पूर्वप्रशिक्षण संपन्न

Mon Oct 28 , 2024
गडचिरोली :- भारत निवडणूक आयोगाद्वारा जाहीर महाराष्ट्र विधानसभा सार्वत्रिक निवडणूक २०२४ च्या अनुषंगाने दिनांक २० नोव्हेंबर २०२४ रोजी मतदान प्रक्रिया पार पडणार आहे. त्यानुसार ६७ – आरमोरी (अ.ज.) विधानसभा मतदार संघाच्या निवडणूक निर्णय अधिकारी मानसी (भा.प्र.से.) यांचे मार्गदर्शनात आरमोरी विधानसभा मतदार संघामधील मतदान पथकांकातील एकूण १६०० अधिकारी व कर्मचारी यांचेकरिता Theory व EVM/VVPAT Hands On पहिल्या प्रशिक्षणाचे आयोजन दिनांक २६ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!