सीबीएसई शिक्षक न्याय की प्रतीक्षा में

नागपुर : सीबीएसई शिक्षा संस्थानों में सेवा देनेवाले शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी न्याय गुहार गत अनेक वर्षों से मांग रहे हैं.

सीबीएसई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को शासन के निर्णयानुसार सातवां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ हैं, कुछ शिक्षा संस्थान शोषण कर रहेंगे. सीबीएसई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को शासन के समान वेतनश्रेणी नहीं मिल रही हैं. एक दिन भी किसी कारण छुट्टी ली तो मैनेजमेंट उनके वेतन में कटौती करता हैं. शासन के अनुरूप उनके अधिकार मिलना चाहिए. वर्षभर में दी जानेवाली छुट्टियां वैकल्पिक, मेडिकल और अन्य छुट्टियां यह संस्थान नहीं दे रहे हैं. गर्मी की छुट्टी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बावजूद उसके एक माह पूर्व स्कूल शुरू करते हैं. शहर की प्रसिद्ध स्कूलों में शिक्षकों पर घोर अन्याय हो रहा हैं. सभी सीबीएसई के शिक्षा संस्थाओं में सभी शिक्षकों को शासन द्वारा निश्चित की गई वेतनश्रेणी, शासन द्वारा निर्धारित सुविधा मिलना चाहिए. अमित कुलचुनवार, राजेंद्र कुलमेथे, अविनाश वाजे ने सभी विधायकों से निवेदन हैं विधानमंडल के नागपुर अधिवेशन में हमारी मांग राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखे. जिससे सीबीएसई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को न्याय मिलेगा.

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हिंदु जनजागृती समितीच्या शिष्टमंडळाला सांस्कृतिक कार्यमंत्र्यांचे आश्वासन !

Fri Dec 23 , 2022
कुठल्याही परिस्थितीत विशाळगडासह राज्यातील सर्व गडांवरील अतिक्रमणे हटवणारच ! – सांस्कृतिक कार्यमंत्री श्री. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार नागपूर :-  गडकिल्ल्यांवरील अतिक्रमण आम्ही हटवणार. छत्रपती शिवाजी महाराजांनी जिवाची बाजी लावून गडकिल्ले जिंकले आहेत. आपण कायद्याची बाजू लावून धरणार आणि गडांवरील अतिक्रमणे हटवणारच. एकशेएक टक्के आम्ही गडावरील अतिक्रमणे हटवू. अनधिकृत बांधकाम करणार्‍यांकडून विरोध होत असला, तरी सरकार अतिक्रमण हटवण्याच्या भूमिकेवर ठाम आहे, याविषयी आमचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com