व्यापारी समस्याओं पर कैट चलाएगा राष्ट्रव्यापी अभियान

नागपूर :- देश भर में व्यापारिक समुदाय विभिन्न समस्याओं से बुरी तरह से त्रस्त है जिसके कारण सुविधापूर्वक व्यापार करना मुश्किल हो रहा हैं ।एक तरफ़ जीएसटी कर प्रणाली की जटिलताएँ पीछा नहीं छोड़ रहीं वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनियों द्वारा क़ानून एवं नियमों की घोर अवहेलना करते हुए ई कॉमर्स के ज़रिए व्यापारियों के व्यापार को तबाह करने की नापाक कोशिश लगातार जारी है । इसके साथ ही अनेक प्रकार के दशकों पुराने क़ानून तथा व्यापार करने के लिए अनेक प्रकार के क़ानूनों की बहुलता ने व्यापारियों को परेशान कर रखा है । इन हालातों में कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने व्यापारी समस्याओं पर एक देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। यह निर्णय कैट द्वारा 1 एवं 2 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित एक दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में लिया गया। सम्मेलन में देश के 26 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया वहीं दिल्ली के 100 से अधिक व्यापारी नेता भी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में शामिल हुए ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर कैट द्वारा चलाये जाने वाले देशव्यापी अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों को ज्ञापन देकर मुद्दों के समाधान निकाले जाने की माँग की जाएगी जिससे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके ।

भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा की जिस तेज़ी से व्यापार करने का स्वरूप बदल रहा है उसको देखते हुए प्रधानमंत्री  मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को देश के कोने कोने तक ले जाने के लिए तथा डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल पेमेंट को व्यापार में अपनाने पर देश भर में जनमत जाग्रत करने के लिए कैट जनवरी 2023 से 90 दिन तक एक डिजिटल क्रांति रथ यात्रा चलाएगा । इस रथ यात्रा की योजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन के लिए कैट ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया है ।

भरतिया एवं  खंडेलवाल ने यह भी कहा की वर्ष 2023 को कैट व्यापारी सम्मान वर्ष के रूप में मनाएगा । व्यापारी रहें सम्मान से-व्यापार करें स्वाभिमान से का उदघोष करते हुए वर्ष भर देश भर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं अन्य आयोजन किए जाएँगे जिसके लिये कैट मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन की अध्यक्षता में एक 21 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया है । इस वर्ष भर चलने वाले आयोजनों में व्यापारियों के तीन शुभंकर भामाशाह, लाला लाजपत राय तथा राजा टोडरमल को महिमामंडित किया जाएगा ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अज्ञात ऑटोचालकाच्या धडकेने सायकलस्वार गंभीर जख्मि

Sat Nov 5 , 2022
संदीप कांबळे,विशेष प्रतिनिधी  कामठी ता प्र 5 :- कामठी शहरात सध्या तीन सीटर ऑटोचालकाचा बेशिस्तपणा तसेच मनमानी कारभार वाढल्याने कामठीवासी चांगलेच त्रस्त झाले आहेत.परंतु स्थानिक वाहतूक पोलिसांचे या बेशिस्त ऑटोचालकाशी मधुर संबंध असल्याने वाहतूक पोलिसाचा अभयपणा निर्माण झाला आहे . ऑटोचालक नियमांना बगल देत वाहतूक पोलिसांच्या डोळ्यासमोर ऑटो नियमबाह्य पद्ध्तीने भरधाव पळवितात .ऑटोचालक वाहतूक नियमांची पूर्णपणे ऐसितैसी करीत आहेत.प्रवासी मिळविण्याच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!