नागपूर :-प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए जुल्फेश शाह को महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा आरएसटीएम विश्वविद्यालय, नागपुर के अनुसंधान बोर्ड पे नियुक्त किया गया है.अनुसंधान बोर्ड का लक्ष्य विश्वविद्यालय, कॉलेजों और मान्यता प्राप्त संस्थानों में अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दीर्घकालिक नीति और रणनीति पर काम करना है.बोर्ड के पास पीएचडी डिग्री के अनुरूप अनुसंधान के मानकों के रखरखाव के लिए नीति तय करने की भी जिम्मेदारी है. रिसर्च बोर्ड द्वारा यूजीसी और अन्य नियामक निकायों के मानदंड एवं विश्वविद्यालय के विभागों, कॉलेजों को सभी विषयों में अनुसंधान सेमिनार आयोजित करने और शोध अनुसंधान पत्रिकाओं और मोनोग्राफ प्रकाशित करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है. सीए शाह मध्य भारत में वित्त और उद्योग के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्तित्व हैं तथा महाराष्ट्र सरकार के व्यापार, वित्त और उद्योग के विभिन्न नीतिगत मुद्दों में सक्रिय रूप से जुड़े है. वह पिछले 21 वर्षों से आयसीएआय के विभिन्न पदों पर हैं और नागपुर आईसीएआई के अध्यक्ष और आईसीएआई के पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. वह एमएसएमई के लिए ब्रांड पहचान वाली संगठन कोसिया, विदर्भ के अध्यक्ष भी हैं. महाराष्ट्र सरकार के एमएसएमई सुविधा परिषद के सदस्य एवं व्यवसायिक सलाहकार समिति, मिहान -एसईजेड के पीआरओ भी हैं. शाह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और नागपुर के पूर्व मेयर कल्पना पांडे को उनके नामांकन के लिए धन्यवाद दिया हैं. उनकी नियुक्ति पर नागपुर के औद्योगिक, शैक्षणिक, प्रोफेशनल एवं सामाजिक क्षेत्रों में व्यापक रूप से सराहना की गई है.