महिला सशक्तिकरण को दिशा देनेवाला बजट -डॉ. प्रियल शाह

नागपूर :-2 साल के लिए 7.5% की निश्चित ब्याज दर के साथ महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की घोषणा, जो आंशिक निकासी सुविधा के साथ महिला या बालिका के नाम पर की जा सकती है, निश्चित रूप से महिलाओं के बीच बचत को प्रोत्साहित करेगी.साथ ही दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर 81 लाख स्वयं सहायता समूहों का निर्माण किया जाएगा जो

बड़े उत्पादक उद्यमों के गठन के माध्यम से इन समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में सक्षम बनायेगा.

पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिसमे लगभग 3 करोड़ महिला किसानों को इस योजना के तहत 54,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं, जो कृषि और संबंधित क्षेत्रों को बढ़ावा देने वाली महिला किसानों के लिए स्वागतयोंग है.

डॉ. प्रियल शाह,उपाध्यक्ष,

ऑरेंज सिटी महिला मंडल

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

धरमपेठ सायन्स कॉलेजमध्ये 3 फरवरी रोजी भव्य विज्ञान व्याख्यानमालेचे आयोजन.

Thu Feb 2 , 2023
नागपूर :-धरमपेठ मनोहर पांडुरंग देवस्मृती विज्ञान महाविद्यालय नागपूरच्या तर्फे पत्रपरिषद घेण्यात आली असून त्यावेळी प्रिन्सिपल डॉ. अखिलेश पेशवे आणि सेक्रेटरी मंगेश पाठक व प्रो.राजेश पसीने यांची मंचावरील उपस्थित होती. पत्रकार परिषदेमध्ये प्रिन्सिपल अखिलेश पेशवे यांनी पत्रकारांना सांगितले की, येत्या 3 फेब्रुवारी रोजी, सायंकाळी 6 वाजता. धरमपेठ एम.पी.देव मेमोरियल सायन्स कॉलेज नागपूर च्यावतीने विज्ञान व्याख्यानमालेच्या कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले आहे. त्यावेळी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!