बजट 2025 एमएसएमई के लिए गेम चेंजर साबित होगा – जुल्फेश शाह

नागपूर :- केंद्रीय बजट 2025 में घोषित बड़ी घोषणाएं और उपाय आने वाले वर्षों में एमएसएमई क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होंगे, जो अंततः एमएसएमई के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में समग्र वृद्धि होगी, यह बात सीओएसआईए के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह ने एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए), चैंबर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (सीओएसआईए) और विदर्भ प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीपीआईए) द्वारा हिंगना रोड स्थित एमआईए हाउस में संयुक्त रूप से आयोजित बजट विश्लेषण कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कही.सीए शाह ने बजट में की गई 15 घोषणाओं पर प्रकाश डाला और उन्हें विस्तार से समझाया, जो एमएसएमई और स्टार्टअप के लाभ के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई थीं और विस्तार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.सबसे बड़ा परिवर्तन एमएसएमई की परिभाषा में परिवर्तन है, जो कुल उद्यमों के 95% से अधिक को एमएसएमई के दायरे में लाएगा और एमएसएमई से संबंधित सभी लाभों और प्रोत्साहनों के लिए पात्र हो जाएगा. अब प्लांट और मशीनरी/उपकरणों में 125 करोड़ तक का निवेश और 500 करोड़ तक का टर्नओवर (निर्यात टर्नओवर को छोड़कर) एमएसएमई इकाई के रूप में पात्र होगा,शाह ने स्पष्ट किया.

सीए सुरेन दुरुगकर ने प्रत्यक्ष करों में प्रस्तावित परिवर्तनों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे आयकर की छूट सीमा जो १२ लाख तक बढ़ाने से वेतनभोगी और मध्यम वर्ग के करदाताओं को लाभ होगा, जिससे खपत को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

सीए रितेश मेहता ने बजट मे जीएसटी और सीमा शुल्क में किए गए संशोधनों का विश्लेषण किया.उन्होंने उत्पादों और निर्दिष्ट व्यक्तियों के अधिसूचित वर्गों के लिए जीएसटी में लागू की जाने वाली ट्रैक एंड ट्रेस नीति के बारे में चिंताओं को साझा किया. उन्होंने सदस्यों को जीएसटी के तहत क्रेडिट नोट जारी करने और प्राप्तकर्ता से पुष्टि लेने के बारे में भी शिक्षित किया। उन्होंने ब्याज और जुर्माने की छूट के लिए चल रही जीएसटी माफी योजना के बारे में भी विस्तार से बताया और धारा 16(4) की मांगों के लिए पारित आदेशों के मामले में सुधार के लिए आवेदन करने के बारे में भी बताया. इससे पहले एमआईए के सचिव श्री अरुण लांजेवार ने स्वागत भाषण दिया और वीपीआईए के सचिव श्री अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की संक्षिप्त पृष्ठभूमि बताकर कार्यक्रम का संचालन किया.कोसिया के कोषाध्यक्ष सीए नितिन आलशी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. सचिन जैन, गणेश जायसवाल, राजेश लोंढे, आदित्य मंत्री, देविन कोठारी, गोविंद राठी, डागाजी, एमआईए,कोसिया और वीपीआईए के सदस्यों का एक बड़ा वर्ग बजट विश्लेषण कार्यक्रम में शामिल हुआ.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

पोलीस स्टेशन कन्हान व्दारे नविन कायद्याचे जनजागृतीपर कार्यशाळा संपन्न

Fri Feb 7 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कन्हान :- नागरिकां मध्ये कायदेशीर जागृती निर्माण करून त्यांना नव्या कायद्यांची संपुर्ण माहिती मिळावी तसेच कायद्यांचे महत्त्व समजावे यासाठी कन्हान पोलीस विभागाच्या वतीने दोन दिवसीय जनजागृतीपर कार्यशाळा कन्हान-पिपरी नगरपरिषद सभागृहात संपन्न झाली. बुधवार (दि.०५) व (दि.०६) फेब्रुवारी २०२५ ला नविन कायद्याचे जनजागृतीपर दोन दिवसीय कार्य शाळेत राजेंद्र पाटील वरिष्ठ पोलीस निरिक्षक पो. स्टे.कन्हान हयानी प्रास्ताविकातुन कायद्यांचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!