नागपुर :- कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी दिनांक 13 एवं 14 सितंबर 2024 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौरे पर रहे। अपने प्रवास के प्रथम दिवस पर, वेकोलि द्वारा “Emerging Strategies in Preventive Vigilance” विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में वे विशिष्ट अतिथि के रूप में शरीक हुए। उन्होंने कार्यशाला में सहभागी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। अपने संबोधन में उन्होंने निवारक सतर्कता को महत्वपूर्ण बताया तथा वेकोलि के इस दिशा में किए गए प्रयासों को सराहा। कार्यशाला में एसपी, सीबीआय, नागपुर भारतेंदर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला के उपरान्त उन्होंने वेकोलि मुख्यालय में सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निवारक सतर्कता एवं आई.टी पहल की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। कार्यशाला तथा इस विशेष बैठक के दौरान वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी) ए. के. सिंह एवं सीवीओ अजय मधुकर म्हेत्रे प्रमुखता से उपस्थित रहे।
प्रवास के द्वितीय दिवस पर त्रिपाठी ने वेकोलि के माजरी तथा वणी क्षेत्र का दौरा किया। माजरी क्षेत्र में उन्होंने न्यू माजरी यूजी टू ओसी माइन के स्वचलित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का उद्घाटन किया। तदुपरांत उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की एवं क्षेत्र में निवारक सतर्कता संबंधित किए गए कार्यों की जानकारी ली।
वणी क्षेत्र के दौरे में श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक को संबोधित किया। इसके उपरान्त उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ चर्चा की एवं क्षेत्र के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वेकोलि के मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे एवं कोल इंडिया के महाप्रबंधक (सतर्कता) पी. मधुसूदन राव विशेष रूप से उपस्थित रहे।