कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौरे पर

नागपुर :-  कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी दिनांक 13 एवं 14 सितंबर 2024 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौरे पर रहे। अपने प्रवास के प्रथम दिवस पर, वेकोलि द्वारा “Emerging Strategies in Preventive Vigilance” विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में वे विशिष्ट अतिथि के रूप में शरीक हुए। उन्होंने कार्यशाला में सहभागी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। अपने संबोधन में उन्होंने निवारक सतर्कता को महत्वपूर्ण बताया तथा वेकोलि के इस दिशा में किए गए प्रयासों को सराहा। कार्यशाला में एसपी, सीबीआय, नागपुर भारतेंदर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यशाला के उपरान्त उन्होंने वेकोलि मुख्यालय में सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों तथा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निवारक सतर्कता एवं आई.टी पहल की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। कार्यशाला तथा इस विशेष बैठक के दौरान वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी) ए. के. सिंह एवं सीवीओ अजय मधुकर म्हेत्रे प्रमुखता से उपस्थित रहे।

प्रवास के द्वितीय दिवस पर त्रिपाठी ने वेकोलि के माजरी तथा वणी क्षेत्र का दौरा किया। माजरी क्षेत्र में उन्होंने न्यू माजरी यूजी टू ओसी माइन के स्वचलित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का उद्घाटन किया। तदुपरांत उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की एवं क्षेत्र में निवारक सतर्कता संबंधित किए गए कार्यों की जानकारी ली।

वणी क्षेत्र के दौरे में श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक को संबोधित किया। इसके उपरान्त उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ चर्चा की एवं क्षेत्र के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वेकोलि के मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे एवं कोल इंडिया के महाप्रबंधक (सतर्कता) पी. मधुसूदन राव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डिजिटल तंत्रज्ञानाच्या माध्यमातून भारताने साध्य केलेली प्रगती लोकशाहीच्या भवितव्याला अधिक उज्वल करणारी - उपराष्ट्रपती जगदीप धनखड

Mon Sep 16 , 2024
– तंत्रज्ञानामुळे सर्वसामान्यांच्या प्रगतीसह भ्रष्टाचाराला आळा – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस – रामदेवबाबा विद्यापीठातील डिजिटल टॉवरचे लोकार्पण – राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन यांची विशेष उपस्थिती नागपूर :- भारताला एकेकाळी एकेकाळी स्लिपिंग जायंट म्हणून ओळखल्या जायचे. ती ओळख आता आपण पूर्णतः पुसून काढली असून तंत्रकौशल्यात एक मैलाचा टप्पा आपण गाठला आहे. शिक्षणापासून ते डिजीटल तंत्रज्ञानापर्यंत आपण साध्य केलेली प्रगती ही लोकशाहीच्या भवितव्याला अधिक उज्ज्वल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com