महाराष्ट्र में कोरोना संकट का सामना भाजपा वैद्यकीय आघाडी करने को तैयार

नागपूर :- आने वाले मंगलवार, दिनांक 27 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक महात्मा गांधी स्कूल, जरिपटका, नागपुर में भारतीय जनता पार्टी वैद्यकीय आघाड़ी महाराष्ट्र प्रदेश की कार्यकारिणी व सम्मेलन का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी वैद्यकीय आघाड़ी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अजित गोपछडे ने बताया की सम्मेलन का उद्घाटन वैद्यकीय शिक्षण मंत्री गिरीश महाजन करेंगे व समारोप की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे। विधान परिषद के गटनेता प्रवीण दरेकर, विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड, आ. श्रीकांत भारतीय, समन्वयक विश्वास पाठक, भाजपा महाराष्ट्र रवि अनासपुरे, प्रभारी भाजपा विक्रांत पाटील, उपेंद्र कोठेकर, प्रवीण दटके, अरविंद गजभिए, माधवी नायक, संजय केनेकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। वैद्यकीय आघाडी विदर्भ समन्वयक डॉ. विंकी रूघवानी ने बताया की इस दौरान विभिन्न विषयों पर व्याख्यान व चर्चा सत्र का आयोजन किया गया है। संगठन कौशल युवा नेतृत्व गुण इस विषय पर श्रीकांत भारतीय विधान परिषद सदस्य उनका व्याख्यान होगा। सेवा समूह सेवा कार्य पर विश्वास पाठक समन्वयक भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रकाश डालेंगे। प्रदेश कार्यालय प्रभारी रविंद्र अनासपुरे भारतीय जनता पार्टी विचार व परिवार इस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा इस प्रदेश में कार्य समिति में आने वाले कोविड के संकट काल का पूरी तरह से सामना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी वैद्यकीय आघाडी के इस कार्य समिति में कोविड के खिलाफ हम कैसे मुकाबला करें इस विषय पर प्रदीर्घ चर्चा सत्र हमने आयोजित किया है व वैद्यकीय क्षेत्र से जुड़े अन्य कई विषयों पर चर्चा सत्रों का आयोजन किया जाएगा। सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश संयोजक भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ. अजीत गोपछड़े, विदर्भ विभाग समन्वयक डॉ. विंकी रूघवानी, नागपुर जिला वैद्यकीय आघाड़ी के अध्यक्ष प्रीति मानमोड़े, सौरभ अग्रवाल, प्रदेश समन्वयक भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ स्वप्नील मंत्री, प्रदेश सहसंयोजक भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ बाळासाहेब हरपळे, कोकण विभाग संयोजक डॉ राहुल कुलकर्णी, प्रदेश संयोजक डेंटल विंग डॉ गोविंद भताने, प्रदेश संयोजक आयुर्वेदिक विंग डॉ उज्वला हाके, महिला विंग संयोजक डॉ चंचल साबळे, प्रदेश समनव्यक राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान डॉ उज्वला दहिफळे, प्रदेश संयोजक होमिओपॅथी विंग डॉ भालचंद्र ठाकरे, प्रदेश संयोजक संजय धोत्रे, पॅरामेडिकल विंग, विभाग संयोजक, पूर्व विदर्भ डॉ अनूप मरार, विभाग संयोजक, पश्चिम विदर्भ डॉ किशोर मालोकार, विभाग संयोजक, उत्तर महाराष्ट्र डॉ प्रशांत पाटिल, प्रदेश सहसंयोजक सोशल मीडिया भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ अनिल महाजन, डॉ. गिरीश चरडे, प्रदेश संयोजक नेचरोपॅथी विंग डॉ सुनील चव्हाण व अन्य प्रयासरत है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

CAIT WELCOME DPIIT STEP FOR NATIONAL RETAIL TRADE POLICY

Tue Dec 27 , 2022
UPTO 20% RETAIL TRADE ONLY BE ALLOWED FOR E-COMMERCE TRADE Nagpur :-  The initiative by the DPIIT to roll out National Retail Trade Policy is a welcome step and will certainly boost the retail trade of India to a next level. It meets with the long pending demand of the Confederation of All India Traders (CAIT) and hence we appreciate […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com