– ढांचागत सुविधाओं का निर्माण करने में महाराष्ट्र अग्रसर – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
ठाणे :- नागरिकों बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में देश में महाराष्ट्र अग्रसर है, यह प्रतिपादन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.
डोंबिवली स्थित मॉडर्न मॅटर्निटी होम व कॅन्सर अस्पताल का भूमिपूजन और विभिन्न विकासकार्यों का आभासी मंच के द्वारा लोकार्पण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों संपन्न हुआ, इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे बोल रहे थे.
इस अवसर पर ठाणे जिले के पालकमंत्री शंभूराज देसाई, लोक निर्माणकार्य (सार्वजनिक उपक्रम को छोड़ कर) मंत्री रवींद्र चव्हाण, सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक रवींद्र फाटक आदि मान्यवर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ठाणे जिले में अनेक जगहों पर राज्य सरकार के जरिये विकास कामों को किया जा रहा है. नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के सहयोग से स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अन्य विविध लोकोपयोगी उपक्रम चलाएं जा रहें है.
उन्होंने आगे कहा कि अंबरनाथ में चिकित्सा महाविद्यालय मंजूर हुआ है और वहां पर अधिष्ठाता थी नियुक्त किये है. कळवा स्थित अस्पताल के कार्डिओलॉजी, न्यूरोलॉजी विभाग कॅशलेस किया गया है. रेडियोलॉजी के माध्यम से जो इलाज होंगे, वह भी कम दर (माफक) दिए गए है. उसके लिए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने निरंतर पहल करने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका अभिनंदन किया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महात्मा फुले जन स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत इसके पहले डेढ़ लाख तक उपचार की सीमा थी, जिसे बढाकर अब पांच लाख तक उपचार लें सकेंगे. राज्य में प्रत्येक जिले में चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण करने का निर्णय सरकार ने लिया माता सुरक्षित तो कुटुंब सुरक्षित इसके अंतर्गत चार करोड़ महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की गई है. केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना भी राज्य में चलाई जा रही है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों आभासी मंच के द्वारा डोंबिवली पश्चिम स्थित मासळी बाजार, डोंबिवली पूर्व स्थित महाराष्ट्र भूषण नानासाहेब धर्माधिकारी सभागृह, शास्त्रीनगर सामान्य अस्पताल स्थित पोस्ट मार्टमगृह (शवविच्छेदनगृह), नवजात शिशु अतिदक्षता विभाग (NICU ), सुनील नगर स्थित अभ्यासिका आदि विकास कामों का शुभारंभ किया गया.