नागपूर :- वेद फाउंडेशन नागपुर द्वारा आयोजित भव्य रात्रिकालीन (नाईट) प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का भूमि पूजन आयोजक खेमराज दमाहे व पंडित प्रवीण शर्मा इनके हाथों किया गया टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक व भाजपा अध्यक्ष नागपुर प्रवीण दटके, माजी महापौर दयाशंकर तिवारी, भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे,माजी महापौर संदीप जोशी व माजी स्थाई समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा इनके हाथों रविवार दिनांक 4/12/2022 को शाम 7:00 बजे से उत्तर नागपुर के प्रभाग क्रमांक 1 वेद नगर नारा रोड नारा जरीपटका नागपुर मे रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा
टूर्नामेंट के आयोजक खेमराज दमाहे इन्होंने युवाओं को बड़ी संख्या में भाग लेने अपील की है इस अवसर पर कैलाश रहांगडाले, गुरुप्रकाश भगत, देवेंद्र अमूले, दीपक बिसेन,बबलू काठीवाल,पिंटू राणा, गुंजन भगत,प्रताप दमाहे,सोनू राणा व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे