नागपुर :- भागवत कथा आध्यात्मिक योग और भक्ति चेतना को जागृत करती है। उक्त आशय के उद्गार मानेवाड़ा रोड, बालाजी नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान चित्रकूट के भागवत कथाकार योगेश कृष्ण महाराज ने कहे। कथा का आयोजन शीतला माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया है।कथा के मुख्य यजमान देवीदास देशमुख परिवार हैं।
कथावाचक ने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण में विद्या का अक्षय भंडार है। यह पुराण सभी प्रकार के कल्याण व सुख देने वाला है। भागवत पुराण में वेदों, उपनिषदों तथा दर्शन शास्त्र के गूढ़ एवं रहस्यमय विषयों को अत्यन्त सरलता के साथ निरूपित किया गया है। ज्ञान, भक्ति और वैरागय का यह महान ग्रन्थ है। इसके प्रत्येक श्लोक में श्रीकृष्ण-प्रेम की सुगन्धि है। इसमें साधन-ज्ञान, सिद्धज्ञान, साधन-भक्ति, सिद्धा-भक्ति, मर्यादा-मार्ग, अनुग्रह-मार्ग, द्वैत, अद्वैत समन्वय के साथ प्रेरणादायी विविध उपाख्यानों का अद्भुत संग्रह है। आज व्यास पीठ का पूजन यजमान परिवार ने किया।कथा का समय दोपहर 2 से 6 बजे तक रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील मंदिर समिति ने की ।