मानेवाड़ा के बालाजी नगर में भागवत कथा जारी, योगेश कृष्ण महाराज सुना रहे विविध प्रसंग

नागपुर :- भागवत कथा आध्यात्मिक योग और भक्ति चेतना को जागृत करती है। उक्त आशय के उद्गार मानेवाड़ा रोड, बालाजी नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान चित्रकूट के भागवत कथाकार योगेश कृष्ण महाराज ने कहे। कथा का आयोजन शीतला माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया गया है।कथा के मुख्य यजमान देवीदास देशमुख परिवार हैं।

कथावाचक ने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण में विद्या का अक्षय भंडार है। यह पुराण सभी प्रकार के कल्याण व सुख देने वाला है। भागवत पुराण में वेदों, उपनिषदों तथा दर्शन शास्त्र के गूढ़ एवं रहस्यमय विषयों को अत्यन्त सरलता के साथ निरूपित किया गया है। ज्ञान, भक्ति और वैरागय का यह महान ग्रन्थ है। इसके प्रत्येक श्लोक में श्रीकृष्ण-प्रेम की सुगन्धि है। इसमें साधन-ज्ञान, सिद्धज्ञान, साधन-भक्ति, सिद्धा-भक्ति, मर्यादा-मार्ग, अनुग्रह-मार्ग, द्वैत, अद्वैत समन्वय के साथ प्रेरणादायी विविध उपाख्यानों का अद्भुत संग्रह है। आज व्यास पीठ का पूजन यजमान परिवार ने किया।कथा का समय दोपहर 2 से 6 बजे तक रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील मंदिर समिति ने की ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रशिक्षणार्थी अधिकाऱ्यांची कामठी तालुक्यातील प्रगतिशील गावांना क्षेत्रभेट

Mon Mar 27 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- नागपूर वनामती येथील प्रशिक्षण केंद्रातील प्रशिक्षणार्थी (गट विकास अधिकारी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी), यांनी नुकतेच कामठी तालुक्यातील प्रगतिशील गावात समावेशक असलेल्या ग्रामपंचायत कापसी बु., कढोली व महालगाव या तीन गावाला क्षेत्रभेट दिली. या क्षेत्रभेटीत सदर अधिकाऱ्यांनी कढोली गावाला भेट दिली असता गावाला उंच शिखरापर्यंत नेऊन गावाचे नावलौलीक करनारे व गावात विकासकामांचा फेरा वाढवून गावात विविध […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!