मंगल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आरम्भ

– मानेवाड़ा के बालाजी नगर में आयोजन

नागपुर :- नवरात्रि के उपलक्ष्य पर शीतला माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से मानेवाड़ा रोड, बालाजी नगर के शीतला माता मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 30 मार्च तक किया गया है. आज कथा के प्रथम दिवस चित्रकूट के भागवत कथाकार योगेश कृष्ण महाराज ने कथा की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मोक्ष प्रदायिनी है। इसके श्रवण से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। कथा को सुनकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए।

आज कथा आरम्भ से पूर्व मंगल कलश यात्रा परिसर से निकाली गई। कथा के यजमान देवीदास देशमुख परिवार के साथ सिर पर पोथी धारण कर चल रहे थे। साथ ही उनके कथावाचक महाराज भी पैदल चल रहे थे। 51 मंगल कलश सिर पर रख महिलाएं चल रही थीं। मार्ग पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। व्यासपीठ का पूजन यजमान परिवार और मंदिर ट्रस्ट ने किया। कथा का समय दोपहर 2 से 6 रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विभागीय आयुक्त कार्यालयात हुतात्म्यांना अभिवादन

Thu Mar 23 , 2023
नागपूर :-  शहीद दिनानिमित्त भगतसिंग, राजगुरू, व सुखदेव यांना विभागीय आयुक्त कार्यालयामध्ये माल्यापर्ण करुन अभिवादन केले. यावेळी उपायुक्त प्रदीप कुलकर्णी, चंद्रभान पराते, दीपाली मोतीयाळे, विवेक इलमे, कमलकिशोर फुटाणे, तहसिलदार अरविंद सेलोकर, राजेश भांडारकर, आर.के. विघोडे यांच्यासह अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com